ICC ODI Rankings 2025: रोहित शर्मा की रैंकिंग में छलांग, शुभमन गिल नंबर 1 पर कायम, कोहली की गिरावट

ODI रैंकिंग 2025 - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबलों के वह सच्चे हीरो हैंन्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में हिटमैन ने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत की मजबूत नींव रखीउनके इस प्रदर्शन का असर ताज़ा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी देखने को मिला है

Icc-odi-ranking-2025

आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर जगह बना ली हैवहीं, भारतीय टीम के युवा उपकप्तान शुभमन गिल अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 784 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैंगिल की बादशाहत को कोई चुनौती नहीं मिली है

हालांकि, भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और अब वह पांचवें पायदान पर खिसक गए हैंफाइनल में विराट महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे

फाइनल में हिटमैन व शुभमन का जलवा

New-icc-odi-ranking-2025

दुबई में खेले गए फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों में 33वां वनडे अर्धशतक ठोकाउनकी पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थेरोहित की इस शानदार बल्लेबाज़ी के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया

वहीं, गिल ने भी महत्वपूर्ण समय पर 31 रन बनाकर टीम को संभालाइस मुकाबले में भारत के शीर्ष तीन में दो बल्लेबाजों (रोहित और गिल) ने अहम भूमिका निभाईहालांकि, कोहली का बल्ला नहीं चल सका

गेंदबाजों की रैंकिंग में भी भारत की चमक

सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, भारतीय गेंदबाजों ने भी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन का इनाम पाया

कुलदीप यादव रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं

वहीं रवींद्र जडेजा भी शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं
गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के महीश तीक्षणा अब भी पहले पायदान पर कायम हैं

भारत के लिए बड़ी उपलब्धि

इस रैंकिंग के जरिए साफ है कि भारत की वनडे टीम इस समय शानदार संतुलन में है, जहां शीर्ष बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही टॉप पोजिशन पर काबिज हैंभारत के पास टॉप-5 बल्लेबाजों में तीन भारतीय खिलाड़ी होना टीम की ताकत को दिखाता है

Icc odi ranking list 2025 | वन्दे रैंकिंग लिस्ट 2025

Icc-odi-ranking-2025

Conclusion

अब भारत की नजरें साल के अंत में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स पर होंगीरोहित शर्मा और गिल की जोड़ी टीम के लिए बड़ी उम्मीद है, जबकि कोहली से भी फॉर्म में लौटने की उम्मीद की जा रही हैगेंदबाजी में कुलदीप और जडेजा की जोड़ी भारत को किसी भी मैदान पर जीत दिलाने का माद्दा रखती है

Newest
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें