वर्ल्ड कप 2023 - पाकिस्तान वर्सेस नीदरलैंड मैच की हाईलाइट | pak vs Ned match highlights 2023

पाकिस्तान वर्सेस नीदरलैंड मैच की हाईलाइट वर्ल्ड कप 2023 (pak vs ned match highlights 2023) - भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 05 अक्टूबर से हो चुका है जिसका पहला मैच इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.

Pakistan vs netherlands match highlights world cup 2023

जबकि आज शुक्रवार को विश्व कप का दूसरा मैच पाकिस्तान व नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में खेला गया ये मैच पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत लिया तो चलिये जानते है कैसी रही पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच की हाईलाइट विश्व कप 2023 (pakistan vs netherlands match highlights 2023)

पाकिस्तान वर्सेस नीदरलैंड मैच की हाईलाइट वर्ल्ड कप 2023 | pak vs ned match highlights 2023

जैसा कि गौरतलब है वनडे विश्व कप 2023 का आगाज भारत की मेजबानी में हो चुका है. इस टूर्नामेंट का दुसरा मैच आज शुक्रवार 06 अक्टूबर को पाकिस्तान व नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में खेला.

ये मैच पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत लिया है व पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है. तो चलिए जानते है कैसी रही पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की हाइलाइट्स 2023-

नीदरलैंड की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी

नीदरलैंड वर्सेज़ पाकिस्तान मैच में नीदरलैंड टीम के कप्तान सकॉट एडवर्ड्स थे व पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस नीदरलैंड ने जीता जिसके बाद न्यूजीलैंड कप्तान एडवर्ड्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

पाकिस्तान टीम ने बनाये 286 रन

Pakistan vs netherlands match highlights world cup 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा. पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 286 रन बनाए व टीम पूरी ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान व सऊद सकील ने 68-68 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 39 रन व शादाब खान ने 32 रनों का योगदान किया।

नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते bas de leede ने 4 विकेट चटकाये. इसके अलावा colin ackermann ने 2 विकेट व aryan dutt- meekeren ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

नीदरलैंड टीम 205 रनों पर सिमटी

Pakistan vs netherlands match highlights world cup 2023

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 287 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा रही की बल्लेबाजी कुछ खास नही रही. नीदरलैंड की निरंतर विकेट गिरती और टीम पूरे 50 ओवर भी नही खेल सकी व 41 ओवरों में 205 रनों पर सिमट गई.

हालांकि नीदरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 52 रन व bas de leede ने 67 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए हैरिस रउफ ने 3 विकेट व हसन अली ने 2 विकेट चटकाये. इनके अलावा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज व शादाब खान ने 1-1 विकेट लिये।

PAkistan vs netherlands man of the match world cup 2023

बात करें पाकिस्तान व नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए इस मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला तो ये खिताब पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज सऊद शकील (saud shakeel) के नाम रहा. जिन्होंने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किए.

सऊद शकील ने इस मैच में 52 गेंदों में 68 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 9 चौके व 1 छक्का जड़ा. जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम 286 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. सऊद शकील के इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश-
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे पाकिस्तान वर्सेस नीदरलैंड मैच की हाईलाइट वर्ल्ड कप 2023 (pak vs ned match highlights 2023). पाकिस्तान व नीदरलैंड के इस मैच में पाकिस्तान की 81 रनों से जीत हुई।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें