पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 | pak vs sl match pitch report in hindi

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 (pak vs sl match pitch report in hindi 2023: जैसा कि गौरतलब है वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है जो भारत की मेजबानी में खेला जायेगा. पहला मैच इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था जो न्यूज़ीलैंड ने 9 विकेट से जीता.

Pak vs sl match pitch report in hindi world cup 2023

जबकि इस वनडे टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला आज मंगलवार को पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जान लेते है कैसी होगी पाकिस्तान बनाम श्रीलंका वनडे मैच की पिच रिपोर्ट विश्व कप 2023.

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 | pak vs sl match pitch report in hindi 2023

आज 10 अक्टूबर मंगलवार को पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का आठवां मैच हैदराबाद में होना है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बात करें तो इस क्रिकेट स्टेडियम इस स्टेडियम की स्थापना साल 2004 में हुई है व इस मैदान पर 38000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते है।

Start year - 2004
Capacity - 38000

Pak vs sl match pitch report batting or bowling

हैदराबाद में मौजूद इस स्टेडियम की बात करें तो पिच की आउटफील्ड काफी तेज है व बाउंड्री भी छोटी है. जिसके कारण बल्लेबाज़ों को शॉट खेलने में आसानी होती है व गेंदबाज़ों के लिए गलती करने की कोई गुंजाइश नही है. पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल है हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ साथ पिच धीमा हो जाता है जिसके बाद स्लो व स्पिन गेंदबाज बल्लेबाज़ों पर हावी हो सकते है।

इस मैदान पर अभी तक इस टूर्नामेंट के 2 मैच खेले जा चुके है पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बना दिये थे जबकि इस पिच पर दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड व नीदरलैंड के बीच खेला गया था जहां न्यूज़ीलैंड ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रन ठोक दिए थे. इससे पता चलता है ये पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल हैं।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद वनडे रिकॉर्ड | rajiv Gandhi international stadium, hyderabad odi record

ये स्टेडियम ज्यादा पुराना नही है जिसके कारण इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कम ही खेले है. हैदराबाद स्टेडियम के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इस मैदान पर 9 वनडे मैच खेले गए है जिस दौरान 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 3 मैच चेस करते हुए जीते गए है।

कुल वनडे - 09
पहले बल्लेबाजी - 06 जीता
पहले गेंदबाज़ी - 03 जीते

RAjiv gandhi international cricket stadium की इस पिच पर पहली पारी की औसत स्कोर 290 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 255 रन रहा है

पहली पारी औसत - 290
दूसरी पारी औसत - 255

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 350/4 (australia)
हैदराबाद के इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम है. साल 2009 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना दिये थे. हालांकि की भारत ने भी जवाब में 347 रन बना दिये थे और इस मैच में भारत को 3 रनों से करीबी हार मिली थी।

Rajiv gandhi international cricket stadium, hyderabad पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 174/10 (england)
जबकि इस पिच पर एक वनडे पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम इंग्लैंड है. इसी साल 2011 में भारत बनाम इंग्लैंड एक वनडे मैच में इंग्लैंड टीम भारत के 300 रनों के जवाब में 174 रनों पर सिमट गई थी।

पाकिस्तान-श्रीलंका मैच वेदर रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 | pak vs sl match weather report in hindi

इन दिनों भारत के कई हिस्सों में बारिश की खबरे आयी है फिलहाल भारत मे मौसम भी कुछ ठंडा हो गया हज. तो चलिये जानते है पाकिस्तान श्रीलंका का ये मैच भी पूरा हो पायेगा या इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है?

तो आपको बता दे 10 अक्टूबर, मंगलवार को हैदराबाद का मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. मैच वाले दिन हैदराबाद का अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना काफी कम है. उम्मीद है क्रिकेट फैंस को पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का वनडे मैच कब स्टार्ट होगा विश्व कप 2023 | pakistan vs sri lanka match kab start hoga world cup 2023

पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला विश्व कप 2023 का दूसरा मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे स्टार्ट होगा जबकि इस मैच का टॉस 1.30 बजे होगा।

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम स्क्वाड

पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी.

विश्व कप 2023 में श्रीलंका टीम स्क्वाड

श्रीलंका की टीम- दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 (pak vs sl match pitch report in hindi 2023 कैसी है. पाकिस्तान-श्रीलंका का ये मैच आज मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें