एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 (MA chidambaram Cricket Stadium, chennai Pitch Report in Hindi) : 05 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट के अब तक कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके है.
जबकि भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 पांचवा मैच आज रविवार को चैन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा चलिये इसी मौके पर जानते है कैसी है चेपौक क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 (chepauk cricket stadium pitch report in hindi 2023).
एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 | MA chidambaram Cricket Stadium, chennai Pitch Report in Hindi
जैसा कि गौरतलब है भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रविवार 08 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का पांचवा मैच चैन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा. इस स्टेडियम को चेपौक नाम से भी जाना जाता है. चैन्नई के इस स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान की स्थापना साल 1916 में हुई थी व ये भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक है. इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 50000 है।
Start Year - 1916
Capacity - 50,000
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई पिच बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी
चैन्नई में मौजूद इस चेपौक स्टेडियम की बात करें तो इस पिच पर पर गेंदबाज़ व बल्लेबाज दोनों के लिए ही मदद है लेकिन इस पिच पर स्पिन गेंदबाज बल्लेबाज़ों के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते है.
शुरुआत में पिच बल्लेबाजों को मदद देती है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमा हो जाता है जिसके बाद बल्लेबाज़ों को स्पिन गेंदबाज का सामना करने में थोड़ा मसक्कत होती है. इस मैदान रन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा मुश्किल है जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।
एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई वनडे रिकॉर्ड | chepauk cricket stadium odi records
चैन्नई के इस स्टेडियम के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो ये भारत का सबसे बड़े व पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक है और अब तक इस मैदान पर बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए. वनडे की बात करें तो अब तक इस मैदान पर कुल मिलाकर 34 वनडे मैच खेले गए है. जिसमें से 17 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 16 मैचों में चेस करने वाली टीम की जीत हुई है.
कुल मैच - 34
पहले बल्लेबाजी - 17 जीते
पहले गेंदबाज़ी - 16 जीते
चेपौक के इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 224 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 205 रन रहा है।
पहली पारी औसत स्कोर - 224
दूसरी पारी औसत स्कोर - 205
एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 337/7 (Asia XI)
इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड एशिया 11 टीम के नाम है. साल 2007 में एशिया 11 व अफ्रीका 11 के बीच खेले गए एक वनडे मैच में एशिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बना डाले थे जिसके जवाब में अफ्रीका टीम 306 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
चेपौक क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 69/10 (kenya)
जबकि इस मैदान पर एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम केन्या है. वनडे वर्ल्ड कप 2011 के केन्या बनाम न्यूजीलैंड मैच में केन्या पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों पर ढेर हो गई थी और न्यूजीलैंड ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया था।
चैन्नई क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
CHepauk स्टेडियम पर वनडे में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन की बात करें तो इस मैदान अभी तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) ने बनाये है. धोनी ने इस मैदान पर 06 वनडे मैचों की 06 पारियों में 100.56 की शानदार औसत से 401 रन बनाए है जिसमें 2 शतक व 1 अर्धशतकीय पारी शामिल है।
एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश टीम के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद रफीक (mohammad rafique) के नाम है. रफीक ने इस मैदान पर 03 वनडे मैचों की 03 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 5.65 की इकॉनमी से 08 विकेट चटकाए है।
MA चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई मौसम की जानकारी | MA chidambaram stadium, chepauk weather report in hindi
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 5वां मैच चेपौक में भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से होगा. भारत मे इन दिनों कई हिस्सों में बारिस हो रही है चलिये जानते है इस मैच का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में खलल डालेगी?
तो आपको बता दे रविवार के दिन चैन्नई का मौसम साफ रहने की संभावना है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है. मैच के दौरान बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है. उम्मीद है दर्शकों को भारत व ऑस्ट्रेलिया बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।
सारांश -
इस आर्टिकल में आपको एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 (MA chidambaram Cricket Stadium, chennai Pitch Report in Hindi) की जानकारी दी गई है. इसी मैदान पर भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पांचवा मैच रविवार 08 अक्टूबर को खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें