भारत वर्सेस नीदरलैंड का वार्मअप मैच कितने बजे से है 2023 (india vs netherland ka warm up match kitne baje se hai 2023) इसी महीने अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है. जिसे लेकर सभी टीमें जबरदस्त तैयारी में है. फिलहाल सभी टीमें वार्मअप मैच खेल रही है. भारत का पहला मैच के खिलाफ रद्द हुआ जबकि नीदरलैंड का पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसका कोई परिणाम नही निकला था.
आज यानी मंगलवार को भारत व नीदरलैंड के बीच विश्व कप 2023 का आठवां वार्मअप मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा तो चलिये जानते है इंडिया-नीदरलैंड का वार्म अप मैच कब चालू होगा 2023 (india-netherland ka warm up match kab chalu hoga 2023)
भारत और नीदरलैंड का वार्म अप मैच कहाँ होगा 2023 | india aur netherland ka warm up match kahan hoga 2023
इस बार वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है तो विश्व कप के ये वार्म अप मैच भारत में ही खेले जा रहे है. भारत व नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला ये वार्म अप मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम (greenfield stadium, tiruvanntapuram) में खेला जायेगा।
भारत वर्सेस नीदरलैंड का वार्मअप मैच कितने बजे से है 2023 | india vs netherland ka warm up match kitne baje se hai 2023
जैसा कि गौरतलब है बहुत जल्द विश्व कप 2023 का आगाज होने वाली है लेकिन उससे पहले सभी टीमों के बीच कुल 10 वार्मअप मैच खेले जायेंगे जिस दौरान हर एक टीम 2-2 मुक़ाबले खेलने वाली है।
आज मंगलवार 03 अक्टूबर को इंडिया व नीदरलैंड के बीच इस टूर्नामेंट का आठवां वार्मअप मैच तिरुवनंतपुरम में होगा. आपको बता दे दोनों ही टीमों के पहले वार्मअप मैच के कोई नतीजे नही निकले. भारत का पिछला वार्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ रद्द हो गया था जबकि नीदरलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वार्मअप मैच बेनतीजा रहा था बात करें भारत नीदरलैंड का वार्म अप मैच कितने बजे शुरू होगा. ये मैच में भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
Ind vs ned warm up match 2023
Date - 03 Oct 2023, tue
Time - delayed by rain
बारिश के कारण मैच में देरी -
जैसा कि संभावना जताई जा रही थी तिरुवनंतपुरम में बारिश हो सकती है और ऐसे ही हुआ खराब मौसम के कारण मैदान पर कवर डाले हुए है. अभी टॉस भी नही हुआ है जैसे ही इस मैच का टॉस होगा आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।
4.00 बजे मैच अपडेट -
मैदान से कवर हट चुके है लेकिन टॉस को लेकर अभी तक कोई अपडेट नही आयी है।
3.20 बजे मैच अपडेट -
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है बारिश रुक चुकी है मैदान को सुखाया जा रहा है अगर बारिश दोबारा नही हुई तो जल्द ही मैच शुरू होगा।
इंडिया वर्सेस नीदरलैंड वार्म अप मैच लाइव स्ट्रीमिंग-टेलीकास्टिंग चैनल 2023
भारत व नीदरलैंड वार्म अप मैच 2023 के लाइव ब्राडकास्टिंग के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है आप भारत व नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला ये वार्म अप मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दोपहर 2 बजे से देखे सकते है.
यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो इस वार्म अप की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार करेगा. डिज्नी हॉटस्टार एप के जरिये आप ये मैच अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते है।
Disney+ Hotstar - Online
Star sports - TV
India vs netherland head to head in odi
वनडे में भारतीय टीम vs नीदरलैंड टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इंडिया टीम काफी लंबे समय से वनडे इंटरनेशनल खेल रही है जबकि नीदरलैंड टीम इंटरनेशनल लेवल पर वनडे क्रिकेट कम ही खेलती है नीदरलैंड टीम आईसीसी के विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की खेल पाती है जिसके कारण दोनों दोनों टीमों के बीच काफी कम वनडे मैच खेले गए है.
भारत व नीदरलैंड के बीच अब तक मात्र 2 वनडे मैच खेले गए है और ये दोनों ही मैच भारत ने जीते है जबकि नीदरलैंड भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है. Ind vs ned head to head record के अनुसार इंडिया टीम का प्रदर्शन नीदरलैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है।
कुल वनडे मैच - 02
इंडिया ने जीते - 02
नीदरलैंड ने जीते - 00
सारांश -
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस नीदरलैंड का वार्मअप मैच कितने बजे से है 2023 (india vs netherland ka warm up match kitne baje se hai 2023) भारत बनाम नीदरलैंड का वार्म अप मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से तिरुवनंतपुरम में शुरू होगा।
People also ask (FAQ) -
सवाल - भारत और नीदरलैंड का वार्म अप मैच कब शुरू होगा
जवाब - इंडिया व नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला वनडे विश्व कप 2023 का आठवां वार्म अप मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर को 2 बजे गुवाहाटी में खेला जाएगा.
सवाल - इंडिया नीदरलैंड का वार्म अप मैच कब और कहां है 2023
जवाब - भारत व नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला ये वार्म अप मैच मंगलवार 03 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
सवाल - भारत vs नीदरलैंड वार्म अप मैच लाइव कैसे देखें 2023
जवाब - यदि आपको इंडिया व नीदरलैंड का वार्म अप मैच लाइव देखना है तो आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star sports) के चैनल पर अपनी पसंदीदा भाषाओं देख सकते है. जबकि आपको ये मैच मोबाइल पर देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney hotstar) एप पर फ्री में देख सकते है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें