भारत बनाम नीदरलैंड का वार्मअप मैच कब है 2023 (india vs netherland ka warm up match kab hai 2023) - कुछ ही दिनों में क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने वाला है जिसे लेकर सभी टीमों जोरदार तैयारी कर रही है.
ये वनडे विश्व कप का 13वां सीजन है जो भारत मे होने वाला है टूर्नामेंट के मेन मुकाबले खेलने से पहले सभी टीमें 2-2 वार्म अप मैच खेलेंगी. अब तक 7 वार्मअप मैच खेले जा चुके है जबकि आठवां वार्मअप मैच भारत व नीदरलैंड के बीच होगा. तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेज़ नीदरलैंड का वार्म अप मैच कब है 2023 (ind vs ned ka warm up match kab hai 2023).
भारत बनाम नीदरलैंड का वार्मअप मैच कब है 2023 | india vs netherland ka warm up match kab hai 2023
जैसा कि गौरतलब है बहुत जल्द वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है जिसकी मेजबानी भारत करने वाला है. जिसको मद्देनजर रखते हुए सभी टीमों के बीच वार्मअप मैच खेले जा रहे है.
वनडे विश्व कप 2023 का आठवां वार्मअप मैच भारत व नीदरलैंड के बीच होना है बात करें इंडिया-नीदरलैंड का वार्म अप मैच कब है तो ये मैच 03 अक्टूबर, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
Ind vs ned warm up match - 03 oct, tue
भारत-नीदरलैंड का वार्मअप मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा 2023
भारत व नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाला ये वार्म अप मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम (Greenfield cricket stadium) में खेला जाएगा।
भारत वर्सेस नीदरलैंड का वार्मअप मैच कब शुरू होगा 2023
भारत बनाम नीदरलैंड वार्मअप मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 1.30 होगा।
भारत बनाम नीदरलैंड का वार्मअप मैच किस चैनल पर देगा 2023 | india vs netherland ka warm up match kis channel par dega
भारत व नीदरलैंड वार्मअप मैच 2023 के लाइव ब्राडकास्टिंग के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है आप भारत व नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला ये वार्म अप मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दोपहर 2 बजे से देखे सकते है.
यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो इस वार्म अप की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार करेगा. डिज्नी हॉटस्टार एप के जरिये आप ये मैच अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते है।
Disney+ Hotstar - Online
Star sports - TV
इंडिया वर्सेज़ नीदरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे | ind vs ned head to head in odi
वनडे में भारतीय टीम vs नीदरलैंड टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इंडिया टीम काफी लंबे समय से वनडे इंटरनेशनल खेल रही है जबकि नीदरलैंड टीम इंटरनेशनल लेवल पर वनडे क्रिकेट कम ही खेलती है नीदरलैंड टीम आईसीसी के विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की खेल पाती है जिसके कारण दोनों दोनों टीमों के बीच काफी कम वनडे मैच खेले गए है.
भारत व नीदरलैंड के बीच अब तक मात्र 2 वनडे मैच खेले गए है और ये दोनों ही मैच भारत ने जीते है जबकि नीदरलैंड भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है. Ind vs ned head to head record के अनुसार इंडिया टीम का प्रदर्शन नीदरलैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है।
कुल वनडे मैच - 02
इंडिया ने जीते - 02
नीदरलैंड ने जीते - 00
इंडिया-नीदरलैंड वार्मअप मैच में भारतीय टीम 2023
भारतीय टीम: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
नीदरलैंड-भारत वार्मअप मैच में नीदरलैंड टीम 2023
नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वान मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको जानकारी मिल गई होगी कि भारत बनाम नीदरलैंड का वार्मअप मैच कब है 2023 (india vs netherland ka warm up match kab hai 2023). ये मैच 03 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में होगा जो वर्ल्ड कप 2023 का आठवां वार्म अप मैच है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें