भारत वर्सेस नेपाल टी20 मैच की हाईलाइट एशियाई खेल2023 (india vs nepal t20 match highlights asian game 2023)- मौजूदा समय में एशियाई खेल 2023 खेले जा रहे है जिसमें सभी देशों ने भाग लिया है. इस बड़े टूर्नामेंट में काफी खेलों को शामिल किया गया है जिसमें क्रिकेट भी शामिल है. अब पुरूष क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल खेले जा रहे है.
भारत, पाकिस्तान, नेपाल व बांगलादेश पुरुष टीमों ने एशियाई खेल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. पहला क्वार्टर फाइनल मैच आज मंगलवार को भारत व नेपाल के बीच खेला गया जो भारत ने 23 रनों से जीत लिया तो चलिये जानते है कैसी रही इंडिया-नेपाल टी20 मैच हाईलाइट एशियाई खेल 2023 (ind vs nep t20 match highlights asian game 2023)
भारत वर्सेस नेपाल टी20 मैच की हाईलाइट एशियाई खेल 2023 | india vs nepal t20 match highlights asian game 2023
जैसा कि गौरतलब है इन दिनों असियाई गेम 2023 खेला जा रहा है जिसमें दुनियाभर के खेल शामिल है. और इस बार क्रिकेट भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले ही स्वर्ण पदक जीत लिया है जबकि भारतीय पुरूष टीम के मैच भी अब शुरू हो चुके है.
भारत व नेपाल के बीच इस टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार 3 अक्टूबर को खेला गया और इस मैच में भारतीय टीम ने 23 रनों से शानदार जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट का जबरदस्त आगाज किया है . तो चलिए जानते है कैसी रही भारत-नेपाल इस टी20 मैच की हाईलाइट-
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
भारत वर्सेज़ नेपाल मैच में भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ थे व नेपाल टीम की कमान रोहित पॉडेल के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद पाकिस्तान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
भारत ने भारत 4 विकेट पर 212 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम भारतीय के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन इस मैच में बेहद ही शानदार रहा. सलामी बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल व ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. यशश्वी जयशवाल ने 49 गेंदों जबड़तोड़ 100 रन ठोक कर गए।
इसके बाद भारत की कुछ विकेट जल्दी ही गिर गई लेकिन आखिरी ओवरों में शिवम दुबे व रिंकू सिंह की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए भारत का स्कोर 4 विकेट पर 212 रन पहुंचा दिया. शिवम ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए व रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 37 रन ठोके व दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद रहे।
नेपाल की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए दीपेंदर सिंह ऐरी ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा संदीप लामीछने व कमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
नेपाल ने बनाये बनाये 9 विकेट पर 179 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 213 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही नेपाल टीम की विकेट लगातार गिरती रही और कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नही बना सका जिसके चलते नेपाल टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और भारत की इस मैच में 23 रनों से जीत हुई.
नेपाल की तरफ से दीपेंदर ऐरी ने 15 गेंदों में 32 रन व संदीप जोरा ने 12 गेंदों में 29 रन बनाये. इनके अलावा कुशाल मल्ला ने 22 गेंदों में 29 रन व सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्टेल ने 32 गेंदों में 28 रन बनाये.
इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए आवेश खान व रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए. इनके अलावा 2 विकेट अर्शदीप सिंग ने व 1 विकेट साई किशोर ने अपने नाम किया।
सारांश-
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत वर्सेस नेपाल टी20 मैच की हाईलाइट एशियाई खेल 2023 (india vs nepal t20 match highlights asian game 2023) कैसी रही. भारत व नेपाल के बीच खेला गया ये मैच भारत ने 23 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें