भारत का मैच कब है 2023 विश्व कप | india ka match kab hai 2023 world cup | india match wc 2023

भारत का मैच कब है 2023 विश्व कप (india ka match kab hai 2023 world cup) - 05 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का आगाज पिछले विश्व कप 2019 का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड टीम के मैच से हुआ जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

India ka match kab hai 2023 world cup

इस बार का विश्व कप पूरी तरह से भारत के मैदानों पर होगा जिसका भारतीय टीम को पूरा फायदा मिल सकता है. अब भारतीय फैंस जानना चाहते है विश्व कप में भारत का मैच कब है 2023 (world cup mein india ka match kab hai 2023).

भारत का मैच कब है 2023 विश्व कप | india ka match kab hai 2023 world cup

जैसा कि गौरतलब है 05 अक्टूबर गुरुवार से वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहला मैच इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया. पिछले विश्व कप 2019 का फाइनल मैच भी इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था और इस मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया था.

इस बार वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत करने वाला है हालांकि पहले विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था जबकि इस बार टीम इंडिया को अपने घर मे खेलने का फायदा मिल सकता है. बात करें इंडिया का मैच कब है तो भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 08 अक्टूबर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैन्नई में खेलेगी. ये विश्व कप 2023 का पांचवा मैच होगा।

India match in world cup 2023

Match - India vs australia
Date - 08 oct 2023, sun
Stadium - Chennai

इंडिया का अगला मैच किसके साथ है वर्ल्ड कप 2023

हाल ही में भारतीय टीम विश्व कप से पहले 2 वार्मअप मैच खेले पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ बरसपारा स्टेडियम में रद्द हो गया जबकि दूसरा मैच भी नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में रद्द रहा. बात करें अब भारत अगला मैच किस टीम के साथ खेलेगी तो अब भारतीय विश्व कप 2023 का 5वां मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैन्नई में 08 अक्टूबर रविवार को खेलेगी ये भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मैच होगा।


भारत का मैच कब शुरू होगा 2023 विश्व कप | india ka match kab shuru hoga 2023 world cup

विश्व कप 2023 के ये वनडे मुकाबले दिन-रात के होंगे भारत ऑस्ट्रेलिया का ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर बजे से शुरू होगा व रात तक चलेगा जबकि इस मैच का टॉस 1.30 बजे होगा|

भारत का मैच कहाँ होगा वर्ल्ड कप 2023 | india ka match kahan hoga wc 2023

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला वनडे विश्व कप 2023 का पांचवा मैच चैन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M A Chidambaram stadium) में खेला जायेगा।

भारत का मैच किस चैनल पर आयेगा विश्व कप 2023 | india ka match kis channel par aayega world cup 2023

बात करें इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो इस वार्म अप मैच के ब्राडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते है.

और यदि आपको के मैच ऑनलाइन मोबाइल पर देखना है तो इस वार्म अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी जो आप इंटरनेट के माध्यम से फ्री में देख सकते है.

TV - star Sports
Online - Disney+ Hotstar

भारत वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे | ind vs aus head to head in odi

वनडे में भारतीय टीम vs ऑस्ट्रेलिया टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रही है और अब तक काफी वनडे इंटरनेशनल मैचों में एक दूसरे का सामना कर चुके है.

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 149 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 83 मैच टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीते है जबकि भारत को 56 मैचों में जीत मिली है इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे है. Ind vs aus head to head record के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी शानदार रहा है।

कुल वनडे मैच - 149
भारत ने जीते - 56
ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 83
बेनतीजा - 10

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम 2023 | india team squad for world cup 2023

इंडिया टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम 2023 | australia team squad for world cup 2023

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, म‍िशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क.

सारांश -
इस आर्टीकल में आपको भारत का मैच कब है 2023 विश्व कप (india ka match kab hai 2023 world cup) की जानकारी दी गई है. टीम इंडिया 08 अक्टूबर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला चैन्नई में खेलेगी।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें