भारत वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच की वेदर रिपोर्ट 2023 (ind vs ned warm up match weather report in hindi 2023: वनडे विश्व कप 2023 से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही है. भारत को भी 2 वार्मअप मैच खेलने है. भारत का पहला वार्मअप अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ रद्द हो गया था बरसपारा में खेले जा रहे है इस मैच में बारिश के कारण खेल शुरू ही नही हो पाया था.
अब भारत को अपना दूसरा मैच वार्मअप मैच आज मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. मौजूदा समय में भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जिसके कारण अभी तक कई वार्मअप अप मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके है. चलिये जान लेते है कैसी है इंडिया-नीदरलैंड वार्मअप मैच की वेदर रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (india vs Netherland warm up match weather report in hindi 2023)
भारत वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच की वेदर रिपोर्ट 2023 | ind vs ned warm up match weather report in hindi 2023
भारत व नीदरलैंड के बीच विश्व कप 2023 का ये आठवां मैच आज मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में होना है बात करें भारत नीदरलैंड का वार्मअप मैच में मौसम कैसा रहेगा तो आपको बता दे इस मैच में मौसम कुछ अच्छे संकेत नही दे रहा है. इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है.
अधिकतम तापमान - 29 डिग्री
न्यूनतम तापमान - 24 डिग्री
बारिश - 90%
मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में बारिश होने की संभावना 90 प्रतिशत तक है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है. यानी कि इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के उतरने के चांस काफी कम लग रहे है।
तिरुवनंतपुर में अब तक दो वर्ल्डकप वार्म-अप मैच रद्द
29 सितंबर से वर्ल्डकप वार्म-अप मुकाबलों की शुरुआत हुई थी. इसी दिन तुरुवनंतपुर में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें पहला वार्मअप मैच खेलने वाली थी. लेकिन बिना कोई गेंद फेंके ही मुकाबला रद्द हो गया था. वहीं इसके एक दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया वार्म-अप मैच रद्द हो गया था. कल यानी 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी बारिश ने अड़चन डाली थी हालाकिं मैच पूरा हुआ था. आज का मौसम भी साफ नहीं रहने वाला है.
ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम वनडे रिकॉर्ड | Greenfield cricket stadium, tiruvanntapuram odi record
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अब तक 2 ही वनडे मुकाबले खेल गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने सामने वाली टीम को बुरी तरह हराया था. इस मैदान पर 2018 में पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था. जिस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन पर ढेर करने के बाद 9 विकेट से हराया. वहीं इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों की मदद से 390 रन का स्कोर खड़ा किया था. फिर गेंदबाजों ने कमाल करते हुए श्रीलंका को 73 रन पर सिमेट दिया था.
इंडिया-नीदरलैंड का वार्मअप मैच कितने बजे चालू है 2023 | india vs Netherland warm up match kitne baje chalu hai 2023
भारत व नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला ये मैच विश्व कप 2023 का आठवां मैच है जो भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
सारांश -
इस आर्टिकल में आपको भारत वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच की वेदर रिपोर्ट 2023 (ind vs ned warm up match weather report in hindi 2023) की जानकारी दी गई है. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार मैच दौरान मौसम खराब रहेगा व बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें