Ind vs Ned warm up match - टॉस कौन जीता 2023 | toss kisne jita

भारत वर्सेस नीदरलैंड मैच मे टॉस कौन जीता 2023 (ind vs ned match me toss kaun jita 2023) - बहुत जल्द वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने वाला है जिसकी मेजबानी भारत करने वाला है फिलहाल इस टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमें वार्मअप मैच खेल रही है.

Ind vs Ned warm up match mein toss kaun jita 2023

आज यानी मंगलवार को भारत व नीदरलैंड के बीच इस टूर्नामेंट का 8वां वार्मअप मैच तिरुवनंतपुरम में होना है तो चलिये जानते है भारत बनाम नीदरलैंड मैच का टॉस कौन जीता 2023 (india vs netherland match toss kon jeeta 2023).

भारत वर्सेस नीदरलैंड मैच मे टॉस कौन जीता 2023 | ind vs ned match me toss kaun jita 2023

जैसा कि गौरतलब है आज मंगलवार (03 अक्टूबर) को भारत व नीदरलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का आठवां वार्मअप मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. भारत का पिछला वार्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ रद्द हो गया था जबकि नीदरलैंड का भी पिछला मैच के खिलाफ रद्द रहा था.

बात करें भारत नीदरलैंड मैच का टॉस कौन जीता तो इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे होना था लेकिन इस मैच में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण टॉस मैच देरी हो रही है जैसे ही इस मैच का टॉस होता है आपको जनाकारी दे दी जायेगी।

Ind vs ned warm up match toss - अभी इस मैच का टॉस नही हुआ है.

3.20 बजे मैच अपडेट -

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है बारिश रुक चुकी है मैदान को सुखाया जा रहा है अगर बारिश दोबारा नही हुई तो जल्द ही मैच में टॉस होगा।

4.00 बजे मैच अपडेट -
मैदान से कवर हट चुके है लेकिन टॉस को लेकर अभी तक कोई अपडेट नही आयी है।

भारत-नीदरलैंड का वार्मअप मैच कब स्टार्ट होगा 2023 | ind vs ned warm up match kab start hoga 2023

इंडिया बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा था लेकिन बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी हो रही है ये मैच कब शुरू होगा ये टॉस होने पर निर्भर करता है।

Ind vs ned match Pitch report hindi today 2023

तिरुवनंतपुरम के greenfield cricket stadium की बात करें तो इस स्टेडियम की पिच काफी संतुलित पिच यहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदद मिलता है। तेज गेंदबाज को यहां पर काफी अच्छा स्विंग मिलता है और यह बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक भी साबित होता है। स्पिन गेंदबाज को भी बीच के ओवर में काफी अच्छा मदद मिलता है, इसी समय स्पिन गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब होते है।

हालांकि ये पिच काफी हद तक मौसम पर भी निर्भर करती है यही मैच के दौरान बारिश होती है तो कंडीशन काफी बदल सकती है।

Ind vs ned match weather report in hindi

आपको बता दे 3 अक्टूबर, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि बारिश भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अड़चन पैदा कर सकती है. weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार के दिन तिरुवनंतपुरम में बारिश होने की संभावना 90 प्रतिशत है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है.

ind vs ned head to head in odi in hindi

वनडे में भारतीय टीम vs नीदरलैंड टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इंडिया टीम काफी लंबे समय से वनडे इंटरनेशनल खेल रही है जबकि नीदरलैंड टीम इंटरनेशनल लेवल पर वनडे क्रिकेट कम ही खेलती है नीदरलैंड टीम आईसीसी के विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की खेल पाती है जिसके कारण दोनों दोनों टीमों के बीच काफी कम वनडे मैच खेले गए है.

भारत व नीदरलैंड के बीच अब तक मात्र 2 वनडे मैच खेले गए है और ये दोनों ही मैच भारत ने जीते है जबकि नीदरलैंड भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है. Ind vs ned head to head record के अनुसार इंडिया टीम का प्रदर्शन नीदरलैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है।

कुल वनडे मैच - 02
इंडिया ने जीते - 02
नीदरलैंड ने जीते - 00

इंडिया वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | ind vs ned warm up match kis channel par a raha hai

भारत व नीदरलैंड वार्म अप मैच 2023 के लाइव ब्राडकास्टिंग के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है आप भारत व नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला ये वार्म अप मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दोपहर 2 बजे से देखे सकते है.

यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो इस वार्म अप की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार करेगा. डिज्नी हॉटस्टार एप के जरिये आप ये मैच अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते है।

Disney+ Hotstar - Online
Star sports - TV

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस नीदरलैंड मैच मे टॉस कौन जीता 2023 (ind vs ned match me toss kaun jita 2023). India vs sri netherland warm up match का टॉस अभी नही हुआ है जैसे ही इस मैच का टॉस होगा आपको इसकी जानकारी दी जायेगी।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें