भारत वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs Ned warm up match pitch report in hindi 2023

भारत वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs ned Warm-Up Match Pitch Report in hindi 2023: जैसा कि गौरतलब है बहुत जल्द वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने वाला है जिसको देखते हुए मैन मुकाबलों से पहले सभी टीमें वार्मअप मैच खेल रही है. सभी टीमों को 2-2 वार्मअप मैच खेलने है. भारत का पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ रद्द हो गया था.

Ind vs Ned warm up match pitch report in hindi 2023

जबकि नीदरलैंड्स का ये इस विश्व कप में पहला वार्मअप मैच है आज यानी मंगलवार को भारत व नीदरलैंड के बिश्व कप 2023 का आठवां वार्मअप मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा तो जानते है कैसी होगी इंडिया वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023.

भारत वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs ned Warm-Up Match Pitch Report in hindi 2023

आज 03 अक्टूबर मंगलवार को नीदरलैंड व भारत के बीच आठवां वार्मअप मैच तिरुवनंतपुरम में होना है. ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की बात करें तो इस स्टेडियम की स्थापना साल 2015 में हुई है व इस मैदान पर 50000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते है।

Start year - 2015
Capacity - 50000

Ind vs ned warm up match pitch batting or bowling

इस स्टेडियम की पिच काफी संतुलित पिच यहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदद मिलता है। तेज गेंदबाज को यहां पर काफी अच्छा स्विंग मिलता है और यह बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक भी साबित होता है। स्पिन गेंदबाज को भी बीच के ओवर में काफी अच्छा मदद मिलता है, इसी समय स्पिन गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब होते है।

हालांकि ये पिच काफी हद तक मौसम पर भी निर्भर करती है यही मैच के दौरान बारिश होती है तो कंडीशन काफी बदल सकती है।

ग्रीनफ़ील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम वनडे रिकॉर्ड

इस स्टेडियम नया ये जिसके कारण इस मैदान पर ज्यादा वनडे मैच नही खेले गए है अब तक इस मैदान पर मात्र 2 ही वनडे मुकाबले हुए है जिसके 1 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है व 1 ही मैच चेस करते हुए टीम ने जीते है.

कुल वनडे - 02
पहले बल्लेबाजी - 01 जीता
पहले गेंदबाज़ी - 01 जीते

Greenfield international cricket stadium की इस पिच पर पहली पारी की औसत स्कोर 247 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 89 रन रहा है.

पहली पारी औसत - 247
दूसरी पारी औसत - 89

ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 390/5 (India)
इस मैदान पर अभी तक मात्र 2 ही वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिस दौरान इस पिच पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन भारत ने बनाये है. इसी साल 2023 की शुरुआत में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे में 5 विकेट पर 390 रन जड़ दिए थे और भारत ने ये मैच 317 रनों से जीता था।

Greenfield international cricket stadium, Thiruvananthapuram पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 73/10 (Sri lanka)

जबकि इस पिच पर एक वनडे पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम श्रीलंका है. इसी साल 2023 में श्रीलंका टीम भारत द्वारा दिये गए 390 रनों के जवाब में 73 रनों पर ढेर हो गई थी।

भारत-नीदरलैंड वार्मअप मैच वेदर रिपोर्ट | Greenfield international cricket stadium, Thiruvananthapuram weather report in hindi

इन दिनों भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है 30 सितंबर शनिवार को भारत व इंग्लैंड वार्मअप मैच बरसपारा पर होना था मैच के दौरान लगातार बारिश होती रही और मैच बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया. तो चलिये जानते है भारत नीदरलैंड का ये मैच भी पूरा हो पायेगा या इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है?

3 अक्टूबर, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि बारिश भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अड़चन पैदा कर सकती है. weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार के दिन तिरुवनंतपुरम में बारिश होने की संभावना 90 प्रतिशत है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है.

अधिकतम तापमान - 29 डिग्री
न्यूनतम तापमान - 26 डिग्री
बारिश - 90%

इंडिया बनाम नीदरलैंड का वार्मअप मैच कब स्टार्ट होगा 2023 | india vs netherland warm up match kab start hoga 2023

भारत व नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला विश्व कप 2023 का आठवां वार्मअप मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे स्टार्ट होगा जबकि इस मैच का टॉस 1.30 बजे होगा।

Ind vs ned warm up match india squad 2023

भारतीय टीम: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव

Ind vs ned warm up match netheland squad 2023

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वान मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस नीदरलैंड वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs ned Warm-Up Match Pitch Report in hindi 2023) कैसी है. इंडिया-नीदरलैंड का ये मैच मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें