विश्व कप 2023 - इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा | england vs new Zealand match me kaun kaun khiladi khelega

इंग्लैंड वर्सेस न्यूज़ीलैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा विश्व कप 2023 (england vs new Zealand odi match mein kaun kaun khiladi khelega world cup 2023) - आज गुरुवार से वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है इस बार का विश्व कप भारत में होना है.

England vs new Zealand match me kaun kaun khiladi khelega world cup 2023

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के मैच के साथ होगी जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है तो चलिये जानते है कैसी होगी इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे मैच की प्लेइंग 11 विश्व कप 2023 (eng vs nz oneday match playing 11 world cup 2023).

इंग्लैंड वर्सेस न्यूज़ीलैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा विश्व कप 2023 | england vs new Zealand odi match mein kaun kaun khiladi khelega world cup 2023

जैसा कि गौरतलब है आज 05 अक्टूबर गुरुवार से वनडे विश्व कप 2023 का आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होने वाला पहला मैच पिछले विश्व कप 2019 की फाइनलिस्ट टीम इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जायेगा.

पिछले विश्व कप 2019 के फाइनल मैच न्यूज़ीलैंड को हार मिली थी जो वो अभी तक नही भूल पाया होगा मैच काफी रोमांचक रहा था. मैच सुपर ओवर तक गया था जहां बाउंड्री काउंट में इंग्लैंड को जीत मिली और टीम इंग्लैंड विजेता घोषित हुई. इस मैच में जहां न्यूज़ीलैंड पिछली हार का बदला लेने उतरेगी तो दूसरी ओर मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड मैच जीतकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी जिसके चलते इस मैच में दोनों ही टीमें मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरने वाली है. तो चलिए जानते है कैसी होगी इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड वनडे मैच की प्लेइंग 11-

इंग्लैंड वर्सेज़ न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे | eng vs nz head to head in odi

वनडे में इंग्लैंड टीम vs न्यूज़ीलैंड टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीमें वनडे क्रिकेट की सबसे पुरानी टीमों में से है और अब तक कई वनडे मैच खेल चुकी है जिस दौरान दोनों टीमें कई बार एक दूसरे के सामने आयी है.

इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक कुल 95 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 45 मैच इंग्लैंड ने जीते है व 44 मैचों में न्यूजीलैंड टीम ने बाजी मारी है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 4 मैच बेनतीजा व 2 मैच टाइ रहे है. Ind vs ned head to head record के अनुसार दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।

कुल वनडे मैच - 95
इंग्लैंड ने जीते - 45
न्यूज़ीलैंड ने जीते - 44
बेनतीजा - 04, टाई - 02

विश्व कप 2019 फाइनल में इंग्लैंड को मिली थी जीत

पिछले विश्व कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के ही बीच खेला गया था. फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट पर 241 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने भी आखिरी गेंद तक 241 ही रन बनाए थे और मैच टाइ हो गया था. सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा लेकिन इंग्लैंड ने बाउंड्री ज्यादा लगाई थी जिसके कारण नियम के अनुसार इंग्लैंड को इस मैच में जीत दी गई।

इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड वनडे में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 | england team playing 11

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।

इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 | new zealand team playing 11

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम/रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

सारांश -
आज गुरुवार 05 अक्टूबर को इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जायेगा और इस आर्टिकल में आपको इंग्लैंड वर्सेस न्यूज़ीलैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा विश्व कप 2023 (england vs new Zealand odi match mein kaun kaun khiladi khelega world cup 2023) की जानकारी दी गई है|
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें