इंग्लैंड वर्सेस बांग्लादेश वार्मअप मैच पिच रिपोर्ट 2023 | eng vs ban warm up match pitch report in hindi 2023

इंग्लैंड वर्सेस बांग्लादेश वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (Eng vs Ban Warm-Up Match Pitch Report in hindi 2023: जैसा कि गौरतलब है बहुत जल्द वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने वाला है जिसको देखते हुए मैन मुकाबलों से पहले सभी टीमें वार्मअप मैच खेल रही है. सभी टीमों को 2-2 वार्मअप मैच खेलने है. बंगलादेश ने पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीता था जबकि इंग्लैंड का पहला वार्मअप मैच भारत के खिलाफ रद्द हो गया था.

Eng vs ban warm up match pitch report in hindi 2023

जबकि आज यानी सोमवार को बांगलादेश व इंग्लैंड के बिश्व कप 2023 का छठा मैच गोवाहाटी में खेला जाएगा तो जानते है कैसी होगी बांग्लादेश वर्सेस इंग्लैंड वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023.

इंग्लैंड वर्सेस बांग्लादेश वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | eng vs ban Warm-Up Match Pitch Report in hindi 2023

आज 02 अक्टूबर सोमवार को बांग्लादेश व इंग्लैंड के बीच छठा वार्मअप मैच गुवाहाटी में होना है. बरसपारा के इस स्टेडियम की बात करें तो इस स्टेडियम की स्थापना साल 2012 में हुई है व इस मैदान पर 40000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते है।

Start year - 2012
Capacity - 40000

Ind vs eng warm up match pitch batting or bowling

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी और अनुकूल पिच में से एक है। यहां खेले गाय पिछले अभ्यास मुकाबले की तरह बल्लेबाजों के पक्ष में होने के लिए जाना जाता है। और मैच में होगी स्कोरिंग मुकाबले होने की पूरी उम्मीद है। इस पिच पर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है। खास कर मिडिल ऑर्डर में स्पिनरों को बीच के ओवर के दौरान विकेट निकल सकते है

गुवाहाटी में केवल 2 वनडे मैच खेले गए हैं और दोनों खेल उच्च स्कोरिंग (300+) रहे हैं। हमने इस साल की शुरुआत में खेली गई वनडे सीरीज में भी इस मैदान पर काफी ओस देखी थी जो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है। इसलिए, खेल में बने रहने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 300 से अधिक का स्कोर बनाना होगा।

बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी वनडे रिकॉर्ड

इस मैदान पर ज्यादा वनडे मैच नही खेले गए है अब तक इस मैदान पर मात्र 3 ही वनडे मुकाबले हुए है जिसके 1 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है व 2 मैच चेस करते हुए टीम ने जीते है.

कुल वनडे - 03
पहले बल्लेबाजी - 01 जीता
पहले गेंदबाज़ी - 02 जीते

बरसपारा स्टेडियम की इस पिच पर पहली पारी की औसत स्कोर 248 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 227 रन रहता है.

पहली पारी औसत - 248
दूसरी पारी औसत - 227

बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 326/2 (India)

इस पिच पर अभी तक एक ही वनडे मैच खेला गया है इस मैच में 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज के 322 रनों के जवाब में 326 रन बनाए थे.

बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 322/8 (west indies)

साल 2018 में भारत के खिलाफ खेले गए एकमात्र वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 322 रन बनाए थे जो फिलहाल इस पिच का सबसे कम स्कोर है।

इंग्लैंड-बांग्लादेश वार्मअप मैच वेदर रिपोर्ट | barsapara stadium, guwahati weather report in hindi

इन दिनों भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है 30 सितंबर शनिवार को भारत व इंग्लैंड वार्मअप मैच इसी मैदान पर होना था मैच के दौरान लगातार बारिश होती रही और मैच बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया. तो चलिये जानते है बांग्लादेश इंग्लैंड का ये मैच भी पूरा हो पायेगा या इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है?

2 अक्टूबर, सोमवार को गुवाहटी में बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि बारिश बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में खलल पैदा कर सकती है. weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार के दिन गुवाहाटी में बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है. 

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड का वार्मअप मैच कब स्टार्ट होगा 2023 | bangladesh vs england warm up match kab start hoga 2023

बांग्लादेश व इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला विश्व कप 2023 का छठा वार्मअप मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे स्टार्ट होगा जबकि इस मैच का टॉस 1.30 बजे होगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड-बांग्लादेश का स्क्वाड

बांग्लादेश टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, तौहीद हृदॉय, नजमुल हुसैन शंटो, तंजीद हसन, मेहदी हसन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गुस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि इंग्लैंड वर्सेस बांग्लादेश वार्मअप मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (Eng vs Ban Warm-Up Match Pitch Report in hindi 2023 कैसी है. बांगलादेश-इंग्लैंड का ये मैच सोमवार को गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें