इंग्लैंड वर्सेस न्यूज़ीलैंड मैच का टॉस कौन जीता वर्ल्ड कप 2023 (england vs new zealand match toss kaun जीता wc 2023) - आज गुरुवार से भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है. इस पूरे टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जायेंगे.
विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जा रहा है जिसका टॉस हो चुका है. तो चलिये जानते है इंगलैंड बनाम न्यूज़ीलैंड मैच का टॉस कौन जीता 2023 (england vs new zealand match toss kon jeeta 2023).
इंग्लैंड वर्सेस न्यूज़ीलैंड मैच का टॉस कौन जीता वर्ल्ड कप 2023 | england vs new zealand match toss kaun jita wc 2023
जैसा कि गौरतलब है आज गुरुवार (05 अक्टूबर) से वनडे विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
बात करें इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड मैच का टॉस कौन जीता तो इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तानी केन विलियमसन की जगह टॉम लिथम करने वाले है क्योंकि विलियमसन चोट के कारण इस मैच से बाहर है जबकि इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के हाथों में है.
इस मैच टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस न्यूज़ीलैंड ने जीता व पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
Eng vs nz match toss - न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी।
इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड का मैच कब स्टार्ट होगा वर्ल्ड कप 2023 | eng vs nz match kab start hoga wc 2023
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाने वाला ये मैच टॉस के आधे घंटे बाद यानी भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
Eng vs nz match Pitch report hindi today 2023
अहमदाबाद के narendra modi cricket stadium की बात करें तो बल्लेबाजों को आम तौर पर पिच से मदद मिलती है, हालांकि शुरुआती ओवर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। जैसे-जैसे खिलाड़ी परिस्थितियों के अनुकूल ढलते हैं, पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग हो जाती है। आईसीसी विश्व कप 2023 का यह मैच दिन-रात का हैं, ऐसे में ओस कारक दूसरी पारी में बल्लेबाजी की स्थिति को बेहतर बनाने में भी योगदान देगा और कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। पहली पारी में आमतौर पर औसत रन स्कोर 235 के आसपास होता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह काली मिट्टी की पिचें और पांच लाल मिट्टी की पिचें हैं। जबकि लाल मिट्टी की पिचें काली मिट्टी की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक सहायता प्रदान करती हैं, काली मिट्टी की पिचें अभी भी अच्छे उछाल के साथ गेंदबाजों के लिए अच्छी स्थिति प्रदान करती हैं। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है, जिससे यह स्पिनरों के लिए अनुकूल हो जाती है।
ENg vs nz match weather report in hindi
आपको बता दे 5 अक्टूबर, गुरुवार को अहमदाबाद का मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. मैच वाले दिन अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री जा सकता है. पूरे मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नही है. उम्मीद है क्रिकेट फैंस को इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
Eng vs nz head to head in odi in hindi
वनडे में इंग्लैंड टीम vs न्यूज़ीलैंड टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीमें वनडे क्रिकेट की सबसे पुरानी टीमों में से है और अब तक कई वनडे मैच खेल चुकी है जिस दौरान दोनों टीमें कई बार एक दूसरे के सामने आयी है.
इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक कुल 95 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 45 मैच इंग्लैंड ने जीते है व 44 मैचों में न्यूजीलैंड टीम ने बाजी मारी है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 4 मैच बेनतीजा व 2 मैच टाइ रहे है. Ind vs ned head to head record के अनुसार दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।
कुल वनडे मैच - 95
इंग्लैंड ने जीते - 45
न्यूज़ीलैंड ने जीते - 44
बेनतीजा - 04, टाई - 02
इंग्लैंड वर्सेस न्यूज़ीलैंड का मैच किस चैनल पर आ रहा है वर्ल्ड कप 2023 | eng vs nz ka match kis channel par a raha hai wc 2023
इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड मैच 2023 के लाइव ब्राडकास्टिंग के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है आप इंग्लैंड व न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाने वाला ये वार्म अप मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दोपहर 2 बजे से देखे सकते है.
यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो इस वार्म अप की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार करेगा. डिज्नी हॉटस्टार एप के जरिये आप ये मैच अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते है।
Disney+ Hotstar - Online
Star sports - TV
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि इंग्लैंड वर्सेस न्यूज़ीलैंड मैच का टॉस कौन जीता वर्ल्ड कप 2023 (england vs new zealand match toss kaun jita wc 2023). Eng vs nz odi match का टॉस न्यूज़ीलैंड टॉस जीता व गेंदबाज़ी चुनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें