अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 | arun jetley stadium, delhi pitch report in hindi

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 (arun jetley stadium, delhi Pitch Report in Hindi 2023) : इन दिनों भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट काफी रोमांचक चल रहा है अभी तक इस टूर्नामेंट के 8 मैच खेले जा चुके है.

Arun jetley cricket stadium, delhi pitch report in hindi world cup 2023

जबकि भारत व अफ़ग़ानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 नोवां मैच आज बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा चलिये इसी मौके पर जानते है कैसी है फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 (feroz shah kotla stadium, delhi pitch report in hindi 2023).

Arun jetley cricket stadium, delhi pitch report in hindi 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत व अफगानिस्तान के बीच आज बुधवार 11 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का आठवां मैच दिल्ली में खेला जायेगा. दिल्ली में मौजूद इस स्टेडियम को पहले फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इस स्टेडियम का नाम बदलकर भारत के पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के नाम पर रख दिया गया.

अरुण जेटली स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियम में से एक है जिसकी स्थापना साल 1883 में हुई थी व मैदान पर 48000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते है.

Arun jetley stadium pitch report batting or bowling

दिल्ली में मौजूद इस स्टेडियम की बात करें तो ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है. मैदान की बाउंड्री छोटी है व आउटफील्ड भी तेज है जो बल्लेबाज़ों को शॉट खेलने में काफी मदद देती है हालांकि पिच थोड़े समय में धीमा भी हो जाती है जो स्पिन गेंदबाज़ों को मदद देती है. बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को स्पिनरों को संभलकर खेलना होगा.

कुल मिलाकर पिच बल्लेबाज़ों के पक्ष में रह सकते है व एक हइस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर ये इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच है पहला मैच साउथ अफ्रीका व श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर खेला गया था. जिसमे अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन ठोक दिए थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने भी 327 रन बना डाले थे।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली वनडे रिकॉर्ड

दिल्ली के इस स्टेडियम के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो ये भारत का सबसे बड़े व पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक है और अब तक इस मैदान पर बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए. वनडे की बात करें तो अब तक इस मैदान पर कुल मिलाकर 29 वनडे मैच खेले गए है. जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 14 ही मैचों में चेस करने वाली टीम की जीत हुई है.

कुल मैच - 29
पहले बल्लेबाजी - 14 जीते
पहले गेंदबाज़ी - 14 जीते

Feroz shah kotla stadium के इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 230 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 207 रन रहा है।

पहली पारी औसत स्कोर - 224
दूसरी पारी औसत स्कोर - 205

अरुण जेटली स्टेडियम वनडे हाईएस्ट स्कोर | arun jetley stadium highest score in odi

Highest score - 428/5 (south africa)
इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम साउथ अफ्रीका है. अफ्रीका ने ये रिकॉर्ड इसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने नाम किया है. इस विश्व कप का चौथा मैच अफ्रीका व श्रीलंका के बीच खेला गया था इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन ठोक दिए थे।

अरुण जेटली स्टेडियम वनडे लोवेस्ट स्कोर | arun jetley stadium lowest score in odi

Lowest score - 99/10 (south africa)
जबकि इस मैदान पर एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम भी साउथ अफ्रीका ही है. साल 2022 में अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों पर सिमट गई थी व इस मैच में भारत की 7 विकेट से जीत हुई थी।

दिल्ली क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

दिल्ली के इस स्टेडियम पर वनडे में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन की बात करें तो इस मैदान अभी तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने बनाये है. सचिन ने इस मैदान पर 08 वनडे मैचों की 08 पारियों में 37.67 की शानदार औसत से 300 रन बनाए है जिसमें 1 शतक व 1 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

फिरोज़ शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा (ravindra jadeja) के नाम है. जडेजा ने इस मैदान पर 06 वनडे मैचों की 05 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4.15 की इकॉनमी से 09 विकेट चटकाए है।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली मौसम की जानकारी | arun jetley stadium, delhi weather report in hindi

भारत व अफगानिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 9वां मैच दिल्ली में दोपहर 2 बजे से होगा. भारत मे इन दिनों कई हिस्सों में बारिस हो रही है चलिये जान लेते है इस मैच का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में खलल डालेगी?

तो आपको बता दे बुधवार के दिन दिल्ली का मौसम साफ रहने की संभावना है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है. मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है. उम्मीद है दर्शकों को भारत व ऑस्ट्रेलिया बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।

सारांश -
इस आर्टिकल में आपको अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली पिच रिपोर्ट वर्ल्ड कप 2023 (arun jetley stadium, delhi Pitch Report in Hindi 2023) की जानकारी दी गई है. इसी मैदान पर भारत व अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 9वां मैच खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें