World cup 2023 - आज किसका मैच है | aaj kis kiska match hai | aaj kiska kiska match hai

वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है 2023 (aaj kiska match hai world cup 2023) - वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 05 अक्टूबर से हो चुका है जो 19 नवंबर तक चलेगा. इस पूरे टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जायेंगे.

Aaj kiska match hai world cup 2023

वनडे विश्व कप 2023 के अब तक कुल 24 मैच खेले जा चुके है तो चलिये जानते है वनडे विश्व कप 2023 में आज किस किस टीम का मैच है (odi world cup 2023 me aaj kis kis team ka match hai).

वर्ल्ड कप 2023 में आज किसका मैच है | aaj kis kiska match hai world cup 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच 05 अक्टूबर को इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जबकि फाइनल मैच में 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही होगा.

इस बार कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जायेंगे जिसमें से 24 मुकाबले खेले जा चुके है तो चलिये जान लेते है वर्ल्ड कप में आज किस किसका मैच होने वाला है.

वर्ल्ड कप 2023 आज का मैच -

आज गुरुवार 26 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का 25वां मैच इंग्लैंड व श्रीलंका के बीच चैन्नई में खेला जायेगा ये दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में 5वां मैच है.

Eng vs SL 26 Oct 2023

वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

विश्व कप 2023 में इंग्लैंड व श्रीलंका दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन एक जैसा ही रहा है. दोनों ही टीमों ने अब तक 4-4 मैच खेले है व दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच ही जीता है.

श्रीलंका वर्सेज़ इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे | sl vs eng head to head in odi

वनडे में श्रीलंका टीम vs इंग्लैंड टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें भारत व इंग्लैंड वनडे क्रिकेट की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक काफी बार वनडे में एक दूसरे का सामना कर चुकी है.

श्रीलंका व इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 78 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 38 मैच इंग्लैंड ने जीते है जबकि 36 मैचों में श्रीलंका टीम को जीत मिली है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे है. Sl vs eng head to head record के अनुसार इंग्लैंड टीम श्रीलंका पर थोड़ी भारी दिख रही है।

कुल वनडे मैच - 78
इंग्लैंड ने जीते - 38
श्रीलंका ने जीते - 36
बेनतीजा - 03

वर्ल्ड कप 2023 आज का मैच कहाँ खेला जाएगा

आज गुरुवार को इंग्लैंड व श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला विश्व कप 2023 का ये 25वां मैच चैन्नई (chennai) के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (M Chinnaswamy cricket stadium) में खेला जायेगा।

विश्व कप 2023 आज का मैच कब शुरू होगा

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका आज का मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी 1.30 बजे होगा।

आज का मैच किस चैनल पर आयेगा वर्ल्ड कप 2023

वनडे विश्व कप 2023 के लाइव ब्राडकास्टिंग के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है इस टूर्नामेंट के आज के मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते है।

यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो इस वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार करेगा. डिज्नी हॉटस्टार एप के जरिये आप ये मैच अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते है।

Disney+ Hotstar - Online
Star sports - TV

वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम 2023 | england team squad for world cup 2023

इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

वनडे विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम 2023 | sri lanka team squad for world cup 2023

श्रीलंका की टीम- दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि वनडे विश्व कप 2023 में आज किस किस टीम का मैच है (aaj kis kis team ka match world cup 2023). आज गुरुवार 26 अक्टूबर को इंग्लैंड व श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 25वां मैच चेन्नई में होगा।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें