श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट एशिया कप 2023 | sl vs afg match pitch report in hindi asia cup 2023

श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट एशिया कप 2023 (Sri Lanka vs Afghanistan match pitch report in hindi asia cup 2023) - मौजूदा समय में एशिया कप 2023 जारी है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान व श्रीलंका कर रहे है. 5 मैच समाप्त हो चुके है.

Sri lanka vs afghanistan match pitch report in hindi asia cup 2023

अब तक के खेल के बाद भारत व पाकिस्तान ने सुपर 4 में जगह बना ली है जबकि आज मंगलवार को एशिया कप 2023 का छठा मैच श्रीलंका व अफ़ग़ानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा तो चलिये जानते है कैसी है अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (Afg vs SL match pitch report in hindi 2023)

श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट एशिया कप 2023 | Sri Lanka vs Afghanistan match pitch report in hindi asia cup 2023

जैसा कि गौरतलब है मौजूदा समय में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है 5 मैच समाप्त होने के बाद भारत व पाकिस्तान ने सुपर 4 में जगह बना ली है जबकि आज इस टूर्नामेंट का छठा मैच श्रीलंका व अफगानिस्तान के बीच लाहौर में खेला जाएगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की स्थापना साल 1959 में हुई थी और इस मैदान पर 27000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते है।

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर पिच रिपोर्ट बेटिंग या बोलिंग

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम (gaddafi cricket stadium) पिच की बात करें तो इस विकेट पर बल्लेबाजों मदद मिलती है। जिसका नजारा हमने पिछले मुकाबले में देखा भी। जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 300 से अधिक रनों का टारगेट सामने वाली टीम को दिया था। आज के मैच में एक बार फिर इस पिच पर खूब सारे रन देखने को मिल सकते है। अगर बल्लेबाज इस विकेट पर एक बार जम जाए तो वह एक लम्बी पारी खेल सकते है।

इस पर धीमापन देखा जाता है जिसकी वजह से पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और सीम मूवमेंट नहीं मिलता है। इस विकेट पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होगी। पहले मुकाबले में देखा गया की इस पिच पर दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को लाइट्स के अंदर कुछ सीम मूवमेंट मिली थी। ऐसे में आज के मैच में भी दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर वनडे रिकॉर्ड | Gaddafi stadium odi record

वैसे तो लाहौर की इस पिच पर काफी इंटरनेशनल मैच खेले गए है इसके अलावा इस मैदान पर वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इस पिच पर 70 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें 35 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है जबकि 33 मैच चेस करते हुए जीते गए है।

कुल वनडे मैच - 70
पहले बल्लेबाजी - 35 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 33 मैच जीते

लाहौर की इस पिच पर वनडे में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 252 रन है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम 213 की औसत से रन बनाती है.

पहली पारी का औसत - 252
दूसरी पारी का औसत - 213

लाहौर क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 375/3 (pakistan)
इस पिच पर एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के ही नाम है. साल 2015 में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 375 रन ठोक डाले थे जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे टीम 334/5 रन ही बना सकी थी।

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 75/10 (Pakistan)
जबकि इस मैदान पर एक वनडे मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी पाकिस्तान है. साल 2009 में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान एक वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 309/5 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 75 रनों पर सिमट गई थी।

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

वनडे क्रिकेट में gaddafi cricket stadium lahore में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मालिक है . मलिक ने इस मैदान पर कुल 23 वनडे मैच खेले है जिसकी 22 ही पारियों में 54.67 औसत से 1030 रन बनाए है. जिस दौरान शोएब ने 03 शतकीय व 06 अर्धशतकीय पारी भी खेली।

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम (Waseem akram) ने ली है. अकरम ने इस मैदान पर 18 वनडे मैचों की 17 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 4.43 की इकॉनमी से 23 विकेट चटकाये है।

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर में कैसा रहेगा मौसम | gaddafi stadium weather report

श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान का ये मैच मंगलवार को होगा. मैच वाले दिन gaddafi stadium lahore के मौसम की बात करें तो मौसम काफी गर्म रहेगा. अधिकतम 37 डिग्री तक जा सकता है.

लेकिन ये मैच रात तक चलने वाला है रात को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है . मंगलवार को लाहौर में बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत है लेकिन इसका मैच पर ज्यादा असर नही पड़ने वाला है. दर्शकों को श्रीलंका व अफ़ग़ानिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान मैच कितने बजे से है एशिया कप 2023 | sri lanka vs afghanistan match kitne baje se hai asia cup 2023

श्रीलंका व अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला जाने वाला एशिया कप 2023 का छठा मैच भारतीय समय अनुआर दोपहर को 3 बजे से खेला जायेगा. जबकि इस मैच का टॉस 2.30 बजे होगा।

सारांश -
इस लेख में आपको श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट एशिया कप 2023 (Sri Lanka vs Afghanistan match pitch report in hindi asia cup 2023) की जानकारी दी गई है. श्रीलंका व अफ़ग़ानिस्तान के बीच ये मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें