श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान का मैच कौन जीता एशिया कप 2023 (sri lanka vs afghanistan ka match kaun jita asia cup 2023) :- इन दिनों एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के अब तक 6 मैच समाप्त हो चुके है.
एशिया कप 2023 का छठा मैच मंगलवार 05 सितंबर को श्रीलंका व अफगानिस्तान के बीच लाहौर में खेला तो चलिये जानते है श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान का मैच कौन जीता एशिया कप 2023 (SL vs afg oneday match kaun jita asia cup 2023)
श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान का मैच कौन जीता एशिया कप 2023 | sri lanka vs afghanistan ka match kaun jita asia cup 2023
जैसा कि गौरतलब है इन दिनों एशिया की 6 टीमों यानी भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान व बंगलादेश के बीच एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. मंगलवार को इस टूर्नामेंट का छठा मैच श्रीलंका व अफ़ग़ानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।
विजेता - श्रीलंका ( 2 रनों से)
श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (sl vs afg) मैच में श्रीलंका ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. हालाकिं आखिरी समय तक ये मैच पूरी तरह से अफ़ग़ानिस्तान के पक्ष में था लेकिन अंतिम समय पर श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने पासा पलट मैच अपने पक्ष में कर लिया. इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान टीम एशिया कप 2023 से बाहर भी हो गई तो चलिए जानते है कैसा रहा श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच का पूरा हाल-
श्रीलंका का टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी फैसला
श्रीलंका वर्सेज़ अफ़ग़ानिस्तान मैच में श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका थे व अफ़ग़ानिस्तान टीम की कमान हसमतुल्लाह शहीदी के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस श्रीलंका ने जीता जिसके बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
श्रीलंका टीम का स्कोर - 291/8
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को सलामी बल्लेबाज पथुन निसंका व दिमुथ करुणारत्ने ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी निभाई. श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना डाले.
श्रीलंका की तरफ से नंबर 3 पर आए कुशल मेंडिस ने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सलामी बल्लेबाज निसंका ने 41 व करुणारत्ने ने 32 रन बनाए. इनके अलावा आखिरी ओवरों में थीकसाना ने 28 रन व दनुथ वेल्लेग ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली.
अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए गुलबदीन नईम ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा राशिद खान को 2 व मुजीब उर रहमान को 1 सफलता हाथ लगी.
अफ़ग़ानिस्तान टीम का स्कोर - 289/10
श्रीलंका ने अफगानिस्तान ने सामने 292 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. अफगानिस्तान ने मात्र 50 रनों पर ही अपने शीर्ष 3 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिये.
लेकिन इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत एक समय ऐसा आया जब लग रहा था अफगानिस्तान ये मैच आसानी से जीत लेगा. लेकिन अफगानिस्तान मात्र 2 रनों से चूक गया. अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वही दूसरी ओर कप्तान शाहिद 59 रनों की शानदार पारी खेलकर गए. इनके अलावा रहमत शाह ने भी 40 गेंदों में 45 रन बनाये।
श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कासुन रजिता ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा दनुथ वेल्लेग व धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
Srilanka vs afghanistan man of the match asia cup 2023
बात करें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे श्रीलंका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस (Kushal Mendis) जिन्होंने इस मैच में 84 गेंदों 92 रनों की शानदार पारी खेली.
मेंडिस ने अपनी इस पारी में 6 चौके व 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. मेंडिस की पारी की बदौलत श्रीलंका टीम अफगानिस्तान के सामने 291 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी. कुशल मेंडिस के इस शानदार प्रदर्शन ने श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे श्रीलंका वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान का मैच कौन जीता एशिया कप 2023 (sri lanka vs afghanistan ka match kaun jita asia cup 2023). श्रीलंका व अफगानिस्तान के बीच खेला गया ये वनडे मैच श्रीलंका ने 2 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें