सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट पिच रिपोर्ट 2023 (Saurashtra cricket association stadium, rajkot pitch report in hindi 2023) - इन दिनों भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके 2 मैच खेले जा चुके है और ये दोनों ही मैच भारत ने जीते है.
जबकि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा व आखिरी वनडे मैच आज बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कैसी है सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट की पिच रिपोर्ट 2023 (saurashtra cricket stadium, Rajkot pitch report in hindi 2023)
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट पिच रिपोर्ट 2023 | Saurashtra cricket association stadium, rajkot pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है मौजूदा समय मे ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है मोहाली में पहला व इंदौर खेला गया दूसरा वनडे जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना रखी है. अब इस सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 27 सितंबर बुधवार को राजकोट में होगा.
राजकोट में मौजूद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की बात करें तो इस स्टेडियम की शुरुआत साल 2009 में हुई थी जबकि इस मैदान पहला वनडे मैच भारत व इंग्लैंड के बीच साल 2013 में हुआ था. इस मैदान पर 28000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते है.
Start year - 2009
Capacity - 28000
Saurashtra cricket stadium, rajkot pitch report batting or bowling
राजकोट के saurashtra cricket association stadium की बात करें तो ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहद शानदार है. पिच काफी सपाट है जिसके चलते बल्लेबाज़ों को शॉट खेलने में कोई दिक्कत नही व गेंद भी बल्ले पर अच्छे से आती है. हालांकि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज कुछ फायदा ले सकते है.
बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज़ों को भी थोड़ा बहुत टर्न मिलता है इन मौकों पर गेंदबाज़ सही लाइन व लेंथ के साथ विकेट निकाल सकते है. इस मैदान पर पहली पारी में 300 प्लस रन आसानी से बन सकते है कुल मिलाकर ये पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल है.
Saurashtra cricket association stadium, rajkot odi record | राजकोट स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड
राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम भारतीय टीम का घरेलू मैदान है ये मैदान ज्यादा पुराना नही है जिसके कारण इस पिच पर ज्यादा वनडे मैच नही खेले गए है. राजकोट के इस स्टेडियम पर मात्र 3 ही वनडे मैच खेले गए है और ये सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है.
कुल वनडे मैच - 03
पहले बल्लेबाजी - 03 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 00 मैच जीते
राजकोट क्रिकेट स्टेडियम पर में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 311 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 290 रन रहा है. इस मैदान पर खेले गए मुकाबला हाई स्कोरिंग रहते है।
पहली पारी औसत स्कोर - 311
दूसरी पारी औसत स्कोर - 290
राजकोट क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 340/6 (India)
इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही नाम है. साल 2020 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340/6 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 304 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 252/6 (India)
जबकि इस पिच पर एक वनडे पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी भारत ही है. साल 2015 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के 270 रनों के जवाब में 6 विकेट के नुकसान पर 252 रन ही बना सकी थी.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
राजकोट की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के विराट कोहली है. जिन्होंने इस मैदान पर 3 वनडे मैचों की 3 पारियों में 56.67 की औसत से 170 रन बनाए है जिसमें 2 अर्धशतकीय पारी शामिल है।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट साउथ अफ्रीका के मोर्नी मोर्केल ने ही चटकाये है. मोर्कल ने साल 2015 में भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में 10 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में कैसा रहेगा मौसम | saurashtra cricket association stadium rajkot weather report in hindi
भारत व ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच बुधवार को राजकोट में भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. इन दिनों भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी बारिश के कारण ओवरों में कटौती हुई थी चलिये जानते है क्या इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है?
तो आपको बता दे बुधवार के दिन राजकोट का अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक गिर सकता है. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत बनी हुई है. क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे बारिश इस मैच में अड़चन न डाले व उन्हें भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।
सारांश -
इस लेख के जरिये आपको सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट पिच रिपोर्ट 2023 (Saurashtra cricket association stadium, rajkot pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई. India vs australia 3rd odi मैच बुधवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें