आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो पिच रिपोर्ट 2023 (R Premdasa cricket stadium, colombo pitch report in hindi 2023) - वर्तमान समय में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. ग्रुप मैच खेलने के बाद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका व बंगलादेश ने सुपर में जगह बना ली है.
इस वनडे एशिया कप के अब तक 9 मैच खेले जा चुके है जबकि आज मंगलवार को इस टूर्नामेंट का 10वां मैच भारत व श्रीलंका के बीच कॉलम्बो में खेला जायेगा तो चलिए जानते है कैसी है आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो की पिच रिपोर्ट 2023 (R Premdasa stadium, Colombo pitch report in hindi 2023).
आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो पिच रिपोर्ट 2023 | R Premdasa cricket stadium, colombo pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है इन दिनों पाकिस्तान व श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है जिसके 9 मैच समाप्त हो चुके है व दशवा मैच आज मंगलवार 12 सितंबर को भारत व श्रीलंका के बीच कोलंबो में होगा.
श्रीलंका के इस आर प्रेमदासा स्टेडियम की बात करें तो ये श्रीलंका का सबसे बड़ा व मशहूर क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी स्थापना साल 1986 में हुई थी व इस मैदान पर 35000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का मजा ले सकते है।
Start Year - 1986
Capacity - 35,000
R Premdasa stadium pitch report batting or bowling
कोलम्बो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम (R Premdasa cricket stadium) की बात करें ये काफी हद तक बल्लेबाज़ों के पक्ष में दिखती है. पिच बिल्कुल सपाट है जिसके कारण गेंदबाज़ों को रन बचाने व विकेट लेने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ती है.
जैसा कि पिछले मैच में भी देखा गया पिछला मैच इसी मैदान पर भारत व पाकिस्तान के बीच खेला गया था जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन ठोक डाले थे. इस मैच में भारत के मात्र 2 ही विकेट गिरे. भारत की तरफ से विराट कोहली व केएल राहुल ने शतक भी जड़े. इनके अलावा रोहित शर्मा व शुभमन गिल भी अर्धशतकीय पारी खेलकर गए।
आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो वनडे रिकॉर्ड | R Premdasa cricket stadium ODI record
जैसा कि गौरतलब है कोलम्बो का ये मैदान क्रिकेट इतिहास का काफी महत्वपूर्ण स्टेडियम है जहां बहुत सारे टेस्ट वनडे व टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है यहां तक कि इसी मैदान पर वनडे विश्व कप 2011 सेमीफाइनल मैच भी खेला गया था.
बात करें इस स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड कैसा है तो इस मैदान पर अब तक कुल 156 वनडे मैच खेले जा चुके है. जिसमें से 85 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 61 मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा इस मैदान पर 12 मैच बिना परिणाम रहे है।
कुल वनडे मैच - 156
पहले बल्लेबाज़ी - 85 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 61 मैच जीते
इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 240 रन रहा है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 198 रन है.
पहली पारी औसत - 240
दूसरी पारी औसत - 198
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 375/5 (India)
इस पिच पर एक वनडे पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के ही नाम है. साल 2017 में भारत व श्रीलंका के बीच खेले गए एक वनडे में भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा व विराट कोहली के शतक की बदौलत 375/5 रन ठोक डाले थे जिसके जवाब में श्रीलंका टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 86/10 (Netherlands)
जबकि इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम नीदरलैंड है. साल 2002 में नीदरलैंड व श्रीलंका के बीच खेले गए एक वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए थे जिसके जवाब में नीदरलैंड मात्र 86 रनों पर सिमट गई थी।
कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
वनडे क्रिकेट के इतिहास में R Premdasa cricket stadium पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी श्रीलंका टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya) है जिन्होंने इस मैदान पर कुल 71 वनडे मैच खेले है जिसकी 70 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.73 की औसत से 2514 रन बनाए है. जयसूर्या ने इस मैदान पर 4 शतक व 19 अर्धशतक जड़े है।
आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम, कोलम्बो पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के ही पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Mutthia Murlidharan) ने चटकाये है. मुरलीधरन ने कोलंबो के इस मैदान पर कुल 57 वनडे मैच खेले है जिसकी 54 पारियों में 3.86 इकॉनमी से 75 विकेट चटकाये है. इस दौरान इनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 5 विकेट रहा है.
आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम | R Premdasa cricket stadium, colombo weather report
भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का 10वां मैच मंगलवार को भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से होगा. इन दिनों कोलंबो में बारिश का मौसम चल रहा है भारत व पाकिस्तान का मैच भी बारिश से काफी प्रभावित हुआ था मैच रविवार को होना था लेकिन बारिश ने खलल डाली और मैच रोकना पड़ा. इस मैच के लिए सोमवार का दिन रिजर्व डे था और रिजर्व डे में इस मैच को समाप्त किया गया.
मंगलवार के दिन कोलंबो के मौसम की बात करें तो तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहेगा. भारत श्रीलंका मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे व बारिश होने की 80-90 प्रतिशत है जो कि काफी ज्यादा है यानी ये मैच पूरी तरह बारिश में धूल सकता है।
सारांश -
इस लेख में आपको आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो पिच रिपोर्ट 2023 (R Premdasa cricket stadium, colombo pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई है. भारत व श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर मंगलवार 12 सितंबर को एशिया कप 2023 का 10वां मैच खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें