Pakistan vs sri lanka - टॉस कौन जीता एशिया कप 2023 | toss kaun jita pak vs sl

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच मे टॉस कौन जीता एशिया कप 2023 (pakistan vs sri lanka match me toss kaun jita asia cup 2023) - वर्तमान समय में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. जिसके सुपर 4 मुकाबले का 5वां मैच पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच आज गुरुवार को कोलंबो में खेला जायेगा.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच कौन जीता 2023

Pakistan vs sri lanka match toss kaun jita asia cup 2023

कॉलम्बो में खेले जाने वाले पाकिस्तान व श्रीलंका के इस मैच का टॉस बारिश के देरी हो रही है तो चलिये जानते है पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच का टॉस कौन जीता एशिया कप 2023 (ind vs sl toss kon jeeta ipl 2023).

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच मे टॉस कौन जीता एशिया कप 2023 | pakistan vs sri lanka match me toss kaun jita asia cup 2023

जैसा कि गौरतलब है आज गुरुवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का 12वां मैच कॉलम्बो में खेला जाना है. हाल ही में दोनों ही टीमों को भारत के हाथ मिली है अब मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. जो भी टीम मैच जीतती है वो फाइनल की रेस में बनी रहेगी.

इस मैच में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम कर रहे है जबकि श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथों में है. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस पाकिस्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

PAk vs sl odi match toss - पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच कब स्टार्ट होगा 2023 | pak vs sl match kab start hoga 2023

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 2.30 बजे हो चुका है।

PAk vs sl match Pitch report hindi today 2023

कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम आमतौर पर स्पिनरों का पक्ष में रहता है, साथ ही यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। पावरप्ले के ओवर बेशक बल्लेबाजों के लिए महत्वपूर्ण होंगे। दूसरी ओर, तेज गेंदबाजों को भी इस मैदान पर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। फिर भी, बीच में कुछ समय बिताने से बल्लेबाजों को महत्वपूर्ण रन बनाने में मदद मिल सकती है और एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। लगातार हो रही बारिश के कारण पिच पर नमी हो सकती है, जिसका फायदा गेंदबाज उठाना चाहेंगे।

पिछले कुछ वर्षों में, इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 248 रन के आसपास रहा है। हालांकि, एशिया कप 2023 के आगामी मैचों के लिए, ऐसी उम्मीद है कि पिच और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

PAk vs sl match weather report in hindi

आपको बता दे 14 सितंबर गुरुवार को कॉलम्बो का मौसम कुछ अच्छे संकेत नही दे रहा है. मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. मैच के दौरान बादल छाए रह सकते है व बारिश होने की संभावना भी 90 प्रतिशत बनी हुई है. इन दिनों कोलंबो में बारिश का मौसम है और इस एशिया कप इस मैदान पर कई मैच बारिश से प्रभावित हो चुके है।

पाकिस्तान वर्सेज श्रीलंका वनडे रिकॉर्ड | pak vs sl head to head in hindi

वनडे में पाकिस्तान टीम vs श्रीलंका टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रही है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी वनडे मैच भी खेल चुकी है.

पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 92 मैच टीम पाकिस्तान ने जीते है जबकि श्रीलंका 58 मैच जीत सकी है. PAk vs sl head to head record के अनुसार पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा रहा है।

कुल वनडे मैच - 155
पाकिस्तान ने जीते - 92
श्रीलंका ने जीते - 58

श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान का वनडे मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | sl vs pak ka odi match kis channel par a raha hai

बात करें पाकिस्तान बनाम श्रीलंका वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो वनडे एशिया कप 2023 के ब्राडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत बनाम श्रीलंका का ये मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल (star sports) पर हिंदी, इंग्लिश व तमिल जैसी कई अन्य भाषाओं में देख सकते है.

और यदि आपको के मैच ऑनलाइन मोबाइल पर देखना है तो इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है. आपको ये मैच ऑनलाइन देखने के लिए डिज़्नी हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन लेना होगा।

TV - star sports
Online - Disney + Hotstar

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच मे टॉस कौन जीता एशिया कप 2023 (pakistan vs sri lanka match me toss kaun jita asia cup 2023). PAkistan vs sri lanka odi match के टॉस में पाकिस्तान ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी चुनी है।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें