पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 (pakistan vs sri lanka match highlights asia cup 2023) :- इन एशिया कप 2023 खेला जा रहा है जो अपने आखिरी पड़ाव पर है. फिलहाल सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे है.
गुरुवार को एशिया कप 2023 का बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला. ये मैच जिस भी टीम के पक्ष में आता वो टीम रविवार को भारत के खिलाफ फाइनल खेलती. और इस मैच में श्रीलंका की 2 विकेट से जीत हुई. तो चलिये जानते है कैसी रही पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच कौन की हाईलाइट एशिया कप 2023 (pak vs sl oneday match highlights asia cup 2023)
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 | pakistan vs sri lanka match highlights asia cup 2023
जैसा कि गौरतलब है इन दिनों एशिया कप 2023 खेला जा रहा जो लगभग अंतिम दौर में है. भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली जबकि पाकिस्तान व श्रीलंका में से कोई एक टीम फाइनल में पहुँचने वाली थी.
सुपर 4 का 5वां मैच गुरुवार को पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच हुआ जो दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच था और इस मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट से बाज़ी मार ली. अब श्रीलंका टीम रविवार को भारत के साथ एशिया कप 2023 का फाइनल खेलेगी. तो चलिए जानते है कैसी रही श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच की पूरी हाईलाइट-
पाकिस्तान की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
पाकिस्तान वर्सेज़ श्रीलंका मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम थे व श्रीलंका टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस पाकिस्तान ने जीता जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान ने बनाये 7 विकेट पर 252 रन
पिछले कुछ मैचों की तरह ये मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की पारी के दौरान ही बारिश होने लगी जिसके कारण मैच रोकना पड़ा. कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ लेकिन मैच के कुछ ओवर काटने पड़े. दोनों ही टीमों को 42-42 ओवर खेलने को दिए.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी ठीक ठाक रही. पाक ने निर्धारित 42 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने 52 रन व इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए.
श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए महीश पथिरना ने 3 विकेट व प्रमोद मधुसन ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा एक विकेट दुनिथ वेल्लालगे ने लिया।
श्रीलंका की 2 विकेट से रोमांचक जीत
पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 253 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही श्रीलंका टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही. पहले सलामी बल्लेबाज़ कुशल परेरा 17 रन व इसके बाद पथुन निसंका 29 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद श्रीलंका की पारी की कुशल मेंडिस व सडीरा समरविक्रम ने संभाला.
समरविक्रम व मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत श्रीलंका इस मैच को जीतने में कामयाब रही. हालांकि ये मैच आखिरी गेंद तक गया. और आखिरकार ये जीत श्रीलंका के पक्ष में रही. श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा सडीरा समरविक्रम ने 48 व चरिथ असलंका ने नाबाद 49 रन बनाये.
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए इफ्तिखार अहमद ने 3 विकेट व शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा एक विकेट शादाब खान के नाम रहा।
PAk vs sl man of the match asia cup 2023
बात करें पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे श्रीलंकाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस (kushal mendis). जिन्होंने इस मैच में 87 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली.
कुशल मेंडिस ने अपनी इस पारी में 8 चोके व 1 छक्का जड़ा. इस मैच में शुरुआती विकेट गिरने के बाद मेंडिस ने श्रीलंकाई पारी को संभाला. इस पारी की बदौलत ही श्रीलंका 253 जैसे मजबूत लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही. मेंडिस के इस प्रदर्शन ने श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 (pakistan vs sri lanka match highlights asia cup 2023). पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच खेला गया ये मैच श्रीलंका ने 2 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें