ODI WC 2023 - पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड का वार्मअप मैच कौन जीता | pak vs nz warm up match kaun jita

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड का वार्मअप मैच कौन जीता 2023 (pakistan vs new Zealand ka warm up match kaun jita 2023)- बहुत जल्द भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है लेकिन उससे पहले इस टूर्नामेंट के वार्मअप मैच खेले जा रहे है.

शुक्रवार 29 सितंबर को पाकिस्तान व न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वार्मअप मैच हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का वार्मअप मैच किसने जीता 2023 (pak vs nz warm up match kisne jita 2023)

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड का वार्मअप मैच कौन जीता 2023 | pakistan vs new Zealand ka warm up match kaun jita 2023

Pakistan vs new Zealand ka warm up match kaun jita 2023

जैसा कि गौरतलब है बहुत जल्द वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है जिसको मद्देनजर रखते हुई इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे.

विजेता - न्यूजीलैंड (5 विकेट से)

वनडे विश्व कप 2023 का तीसरा वनडे अप मैच शुक्रवार को पाकिस्तान व न्यूज़ीलैंड के बीच हैदराबाद में खेला गया और इस मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की. तो चलिए जानते है कैसा रहा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वार्मअप मैच का पूरा हाल-

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी

पाकिस्तान वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लिथम थे व पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस पाकिस्तान ने जीता जिसके बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान टीम का स्कोर - 345/5

Pakistan vs new Zealand ka warm up match kaun jita 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन इस मैच में बेहद ही शानदार रहा. पाकिस्तान टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 345 रन ठोक डाले.

पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 103 रन बनाकर रिटायर हो गए. वही दूसरी ओर कप्तान भारत आजम ने 80 रनों की शानदार पारी खेली इनके अलावा सऊद शकील 53 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गए।

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मिचेल सेंटनेर ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा मैट हेनरी व जेम्स नीशाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

न्यूज़ीलैंड टीम का स्कोर - 346/5

Pakistan vs new Zealand ka warm up match kaun jita 2023

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड के सामने 346 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड टीम की तो अच्छी नही रही सालामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉन्वे बिना रनों का खाता खोले ही आउट हो गए. लेकिन इनके बाद के बल्लेबाज़ों ने बेहद ही शानदार विस्फोटक बल्लेबाज़ी की.

न्यूज़ीलैंड ने 346 जैसा विशाल लक्ष्य मात्र 43.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड की तरफ से सालामी बल्लेबाज रचिन रविन्द्र ने 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इनके अलावा मार्क चैपमैन ने 65 रनों, डेरिल मिशेल ने 59 रन व केन विलियमसन ने 54 रनों का योगदान दिया।

इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए ओसामा मीर ने 2 विकेट झटके. इनके अलावा हैरिश रउफ, सलमान आगाह, मोहम्मद वसीम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

सारांश-
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड का वार्मअप मैच कौन जीता 2023 (pakistan vs new Zealand ka warm up match kaun jita 2023). पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड का वार्मअप मैच न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें