Asia cup 2023 - भारत वर्सेस श्रीलंका मैच में टॉस कब होगा | ind vs sl match toss kab hoga

भारत वर्सेस श्रीलंका मैच का टॉस कब होगा एशिया कप 2023 (india vs Sri lanka match toss kab hoga asia cup 2023) - इन दिनों एशिया कप 2023 खेला जा रहा है जहां सुपर 4 के मैच खेले जा रहे है. इस टूर्नामेंट के अब तक 9 मैच खेले जा चुके है.

India vs sri lanka match ka toss kab hoga asia cup 2023

जबकि इस एशिया कप 2023 का 10वां मैच आज मंगलवार को भारत व श्रीलंका के बीच कॉलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते है भारत बनाम श्रीलंका मैच का टॉस किस टाइम होगा एशिया कप 2023 (ind vs sl match toss kis time hoga asia cup 2023).

भारत वर्सेस श्रीलंका मैच का टॉस कब होगा एशिया कप 2023 | india vs Sri lanka match toss kab hoga asia cup 2023

जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय मे एशिया कप 2023 खेला जा रहा है जहां सुपर 4 टीमें भारत, पाकिस्तान श्रीलंका व बंगलादेश के बीच सेमीफाइनल की जंग जारी है. इस टूर्नामेंट के अब तक 9 मैच समाप्त हो चुके है.

अब भारत व श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का 10वां मैच आज मंगलवार को कोलंबो में खेला जाना है. बात करें ind vs sl oneday match का टॉस कितने बजे होगा तो इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे होगा।

Ind vs sl odi toss time - 2.30 P.M

भारत-श्रीलंका का मैच कितने बजे शुरू होगा 2023

भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला एशिया कप 2023 का ये वनडे मैच टॉस के आधे घंटे बाद यानी दोपहर 3 बजे से होगा।

Ind vs sl odi match pitch report today

कोलम्बो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम (R Premdasa cricket stadium) की बात करें ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार है. मैदान काफी सपाट है जिसके कारण बल्लेबाज़ों को शॉट खेलने में आसानी होती है. इस मैदान पर गेंदबाज़ों के पास करने के लिए कुछ खास नही है हालांकि कुछ हद तक स्पिन गेंदबाज को थोड़ी मदद मिल सकती है.

जैसा कि पिछले मैच में भी देखा गया था इस मैदान पर पिछला मैच भारत व पाकिस्तान के बीच खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन ठोक डाले थे. जिस दौरान भारत के मात्र 2 ही विकेट गिरे थे. भारत की तरफ से इस मैदान पर विराट कोहली व केएल राहुल ने शतक जड़े थे. इनके अलावा रोहित शर्मा व शुभमन गिल भी अर्धशतकीय पारी खेलकर गए थे।

India vs sri lanka match weather report in hindi

भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का 10वां मैच मंगलवार को भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से होगा. इन दिनों कोलंबो में बारिश का मौसम चल रहा है भारत व पाकिस्तान का मैच भी बारिश से काफी प्रभावित हुआ था मैच रविवार को होना था लेकिन बारिश ने खलल डाली और मैच रोकना पड़ा. इस मैच के लिए सोमवार का दिन रिजर्व डे था और रिजर्व डे में इस मैच को समाप्त किया गया.

मंगलवार के दिन कोलंबो के मौसम की बात करें तो तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहेगा. भारत श्रीलंका मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे व बारिश होने की 80-90 प्रतिशत है जो कि काफी ज्यादा है यानी ये मैच पूरी तरह बारिश में धूल सकता है।

भारत-श्रीलंका का वनडे मैच कौन से चैनल पर आ रहा है 2023

बात करें इंडिया बनाम श्रीलंका वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो वनडे एशिया कप 2023 के ब्राडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत बनाम श्रीलंका का ये मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल (star sports) पर हिंदी, इंग्लिश व तमिल जैसी कई अन्य भाषाओं में देख सकते है.

और यदि आपको के मैच ऑनलाइन मोबाइल पर देखना है तो इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है. आपको ये मैच ऑनलाइन देखने के लिए डिज़्नी हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन लेना होगा।

TV - star sports
Online - Disney + Hotstar

भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड | ind vs sl head to head in odi

भारत व श्रीलंका काफी लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेल रही है दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच काफी रोमांचक भी रहते है. बात दोनों टीमों के बीच वनडे रिकॉर्ड कैसा है तो भारत व श्रीलंका के बीच अब तक कुल 165 वनडे मैच खेले गए है.

इस दौरान भारत ने 96 मैच जीते है जबकि श्रीलंका 57 ही वनडे मैच जीत सकी है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 11 मैच बेनतीजा व 1 मैच टाइ रहे है. Ind vs sl head to head record के अनुसार भारतीय टीम श्रीलंका पर काफी भारी दिख रही है।

कुल मैच - 165
भारत - 96
श्रीलंका - 57
बेनतीजा - 11

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम | india team squad for Asia Cup 2023

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)

एशिया कप 2023 श्रीलंका टीम | Sri Lanka team squad for asia cup 2023

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, चैरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना.

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस श्रीलंका मैच का टॉस कब होगा एशिया कप 2023 (india vs Sri lanka match toss kab hoga asia cup 2023). India vs sri lanka का टॉस भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे होगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें