भारत वर्सेस श्रीलंका मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 | india vs sri lanka match highlights asia cup 2023

भारत बनाम श्रीलंका मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 (india vs sri lanka match highlights asia cup 2023) :- इन दिनों पाकिस्तान व श्रीलंका में एशिया कप 2023 जारी है जहां सुपर 4 पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका व बंगलादेश ने जगह बनाई है. इन सभी टीमों के बीच फाइनल की दौड़ जारी है.

India vs sri lanka match ki highlights asia cup 2023

एशिया कप 2023 का 10वां मैच मंगलवार को भारत व श्रीलंका के बीच कॉलम्बो में खेला गया इस मैच में टीम इंडिया ने 41 रनों से शानदार जीत हासिल की तो चलिये जानते है कैसी रही इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 (ind vs sl oneday match ki highlights asia cup 2023)

भारत बनाम श्रीलंका मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 | india vs sri lanka match highlights asia cup 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों एशिया कप 2023 में भारत पाकिस्तान श्रीलंका व बंगलादेश के बीच सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे है. इस टूर्नामेंट के कुल 13 मैचों में से 10 मैच खेले जा चुके है.

एशिया कप 2023 में सुपर 4 का चौथा व महत्वपूर्ण मुकाबला भारत व श्रीलंका के बीच मंगलवार 12 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने 41 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की इसी के साथ भारतीय टीम फाइनल के बेहद करीब पहुँच चुकी है तो चलिए जानते है कैसी रही भारत बनाम पाकिस्तान मैच की हाईलाइट -

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी

भारत वर्सेज़ श्रीलंका मैच में भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे व श्रीलंका टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम 213 रनों ओर ऑल आउट

India vs sri lanka match ki highlights asia cup 2023

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई. शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हो गए तो दूसरी ओर रोहित शर्मा 53 रनों की शानदार पारी खेलकर गए.

रोहित व शुभमन के आउट होने के बाद भारत की विकेट लगातार गिरती रही. जिसका परिणाम ये हुआ कि इतनी अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नही खेल सकी व 49.1 ओवरों में 213 रनों पर ही सिमट गई. रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने 39 रन व ईशान किशन ने 33 रन बनाये।

श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए दुनिथ वेल्लालगे ने 5 विकेट व चरिथ असलंका ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा एक विकेट महीश थीकसाना ने लिया।

श्रीलंका ने 172 रनों पर सिमटी

India vs sri lanka match ki highlights asia cup 2023

भारत ने श्रीलंका के सामने 214 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा लेकिन इस मैच में भारत की गेंदबाज़ी बेहद शानदार रही. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों पर दवाब डालना शुरू किया. भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के शीर्ष 3 बल्लेबाज़ों को मात्र 25 रनों पर ही समेट दिया.

श्रीलंका के बल्लेबाज़ों पर भारतीय गेंदबाज़ों का दवाब साफ देखने को मिला. मात्र 214 रनों का पीछा कर रही श्रीलंका टीम 42.3 ओवरों में ही 172 रनों पर ढेर हो गई. हालांकि श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिलवा ने 41 रनों की व दुनिथ वेल्लालगे ने नाबाद 42 रनों की उपयोगी पारी खेली लेकिन ये जीत के लिए काफी नही थी. और इस तरफ भारत को इस मैच में 41 रनों की जीत मिली।

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए. बुमराह व जडेजा को 2-2 विकेट मिले. इनके अलावा 1-1 सफलता सिराज व पंड्या को हाथ लगी।

India vs sri lanka man of the match asia cup 2023

बात करें भारत बनाम श्रीलंका के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे श्रीलंकाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage). हालांकि ये मैच श्रीलंका हार गई लेकिन वेल्लालगे का हरफनमौला प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था.

दुनिथ वेल्लालगे ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवरों में 4 इकॉनमी ने 5 विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंदों में 1 छक्के व 3 चौकों की मदद से 42 रन बनाए व नाबाद लौटे. वेल्लालगे के इस प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की हार के बावजूद भी इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत बनाम श्रीलंका मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 (india vs sri lanka match highlights asia cup 2023). भारत व श्रीलंका के बीच खेला गया सुपर 4 का ये मुकाबला भारत ने 41 रनों से जीत लिया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें