भारत बनाम श्रीलंका मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला एशिया कप 2023 (india vs sri lanka oneday man of the match asia cup 2023) - वर्तमान समय में पाकिस्तान व श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. ग्रुप मैच समाप्त होने के बाद सुपर 4 टीमों के बीच फाइनल तक पहुँचने के लिए जंग जारी है.
एशिया कप 2023 में सुपर 4 का चौथा मैच भारत व श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया इस मैच में भारत ने 41 रनों से जीत दर्ज की. तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना 2023 (india vs sri lanka oneday match man of the match kaun bana 2023).
इंडिया की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
भारत बनाम श्रीलंका के इस मैच में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस आया भारत के पक्ष में जिसके बाद भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय टीम 213 रनों पर ऑल आउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा व शुभमन गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन रोहित व शुभमन के आउट होने के बाद भारतीय टीम की विकटें लगातार गिरती रही जिसके कारण अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी भारतीय टीम 213 रनों पर सिमट गई.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 53 रनों की पारी खेली इनके अलावा केएल राहुल ने 39 रन व ईशान किशन ने 33 रनों का योगदान दिया.
श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए दुनिथ वेल्लालगे ने 5 विकेट व चरिथ असलंका ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा एक विकेट महीश थीकसाना ने लिया।
श्रीलंकाई टीम 172 रनों पर ढेर
इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद शानदार रही भारत द्वारा दिये गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने मात्र 172 रनों पर ही समेट दिया व इस मैच को 41 रनों से जीत लिया.
हालांकि श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिलवा ने 41 रनों की व दुनिथ वेल्लालगे ने नाबाद 42 रनों की उपयोगी पारी खेली लेकिन ये जीत के लिए काफी नही थी.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए. बुमराह व जडेजा को 2-2 विकेट मिले. इनके अलावा 1-1 सफलता सिराज व पंड्या को हाथ लगी।
भारत vs श्रीलंका मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला एशिया कप 2023 | ind vs sl oneday man of the match kisko mila
भारत व श्रीलंका के इस मैच में भारत की 41 रनों से जीत हुई इसी के साथ भारत ने फाइनल में लगभग जगह पक्की कर ली है बात करें भारत और श्रीलंका वनडे में मैन ऑफ द मैच कौन बना जिसने इस पूरे मैच के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन किया.
तो इस मैच में mom का खिताब श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage). हालांकि ये मैच श्रीलंका हार गई लेकिन वेल्लालगे का हरफनमौला प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था.
दुनिथ वेल्लालगे ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवरों में 4 इकॉनमी ने 5 विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंदों में 1 छक्के व 3 चौकों की मदद से 42 रन बनाए व नाबाद लौटे. वेल्लालगे के इस प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की हार के बावजूद भी इन्हें india vs sri lanka odi match का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम श्रीलंका मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला एशिया कप 2023 (india vs sri lanka oneday man of the match asia cup 2023). इस मैच में श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालगे को उनकी शानदार गेंदबाज़ी व बल्लेबाज़ी के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें