भारत बनाम पाकिस्तान मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला एशिया कप 2023 (india vs pakistan oneday man of the match asia cup 2023) - वर्तमान समय में पाकिस्तान व श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. ग्रुप मैच समाप्त होने के बाद सुपर 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल तक पहुँचने के लिए जंग जारी है.
एशिया कप 2023 का 9वां मैच रविवार को भारत व पाकिस्तान के बीच कॉलम्बो में शुरू हुआ जो बारिश चलते सोमवार 11 सितंबर तक पूरा हुआ. इस मैच में भारतीय टीम ने 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज को. तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना 2023 (india vs pakistan oneday match man of the match kaun bana 2023).
पाकिस्तान की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी
भारत बनाम पाकिस्तान इस मैच का टॉस रविवार को हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस पाकिस्तान ने जीता जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
भारत ने बनाये 356/2 रन
हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहे भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 52 रन व शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट पर 147 रन बनाए. विराट कोहली 8 रन व केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे. इसके बाद मैच में बारिश हुई और मैच बारिश न रुकने के कारण मैच रिजर्व डे में चला गया.
अगले दिन यानी सोमवार को भारत ने वही से खेलना शुरू किया जहां रविवार को मैच रुका था. भारत ने पूरे 50 ओवर खेलकर 356 रन ठोक डाले. दूसरे दिन भारत की ओर से विराट कोहली 122 रन व केएल राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए शाहीन अफरीदी व शादाब खान को एक-एक सफलता हाथ लगी।
पाकिस्तान टीम 128 रनों पर सिमटी
भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम मात्र 128 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान टीम 32 ओवरों तक ही भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक सकी. पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान ने 27 रन व इफ्तिखार अहमद व सलमान आगा ने 23-23 रन बनाए.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए. इनके आलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह व शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
भारत vs पाकिस्तान मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला एशिया कप 2023 | ind vs pak oneday man of the match kisko mila
रिजर्व डे में पूरे हुए इस भारत पाकिस्तान मैच में भारत ने 228 रनों की बड़ी जीत हासिल की बात करें भारत और पाकिस्तान वनडे में मैन ऑफ द मैच कौन बना जिसने भारत की इस जीत में अहम योगदान दिया. तो इस मैच में mom का खिताब भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (virat kohli) के नाम रहा. जिन्होंने 94 गेंदों में नाबाद 122 रनों की उपयोगी पारी खेली.
विराट ने अपनी इस शतकीय पारी में 9 चौके व 3 छक्के जमाये. विराट ने तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर 209 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही. विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन के चलते इन्हें india vs pakistan odi match का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश-
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला एशिया कप 2023 (india vs pakistan oneday man of the match asia cup 2023). इस मैच में भारत के विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें