भारत वर्सेस नेपाल मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 (india vs nepal match highlights asia cup 2023) :- इन दिनों पाकिस्तान व श्रीलंका में एशिया कप 2023 जारी है जिसके अब तक 5 मैच समाप्त हो चुके है.
एशिया कप 2023 का पांचवा मैच सोमवार को भारत व नेपाल के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जो भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत लिया तो चलिये जानते है कैसी रही भारत बनाम नेपाल वनडे मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 (ind vs nep oneday match highlights asia cup 2023)
भारत वर्सेस नेपाल मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 | india vs nepal match highlights asia cup 2023
जैसा कि गौरतलब है इन दिनों एशिया की 6 टीमों यानी भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान व बंगलादेश के बीच एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. सोमवार को इस टूर्नामेंट का 5वां मैच भारत व नेपाल के बीच खेला गया था.
भारत व नेपाल के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की. हालांकि भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसी के साथ पाकिस्तान के बाद भारत ने भी एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जगह बना ली तो चलिए जानते है कैसी रही भारत बनाम नेपाल मैच की पूरी हाईलाइट-
भारत का टॉस जीतकर गेंदबाज़ी फैसला
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे व नेपाल टीम की कमान रोहित पौडेल के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
नेपाल टीम 230 रनों पर ऑल आउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज़ कुशाल भुर्टेल व आसिफ शेख ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. कुशाल 38 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद नेपाल की विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 230 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
नेपाल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 58 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा सोमवार कमी ने भी 55 गेंदों में तेजतर्रार 48 रन बनाए.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए रविंद्र जडेजा व मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिये. इनके अलावा शमी, हार्दिक व शार्दूल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली।
भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
नेपाल ने भारत ने सामने 231 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा. लेकिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान मैच में बारिश होने लगी जिसके चलते लक्ष्य को कम कर भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य दिया गया.
इसके बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को बिना एक भी विकेट गवाएं 20.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन व शुभमन गिल ने 67 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाये।
नेपाल के एक भी गेंदबाज़ को भारत के खिलाफ कोई विकेट हासिल नही हो सका।
India vs nepal odi man of the match asia cup 2023
बात करें भारत बनाम नेपाल के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्होंने इस मैच में 59 गेंदों नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेली.
रोहित ने अपनी इस पारी में 6 चौके व 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. रोहित शर्मा की पारी के चलते भारत ने ये मैच 10 की 10 विकेट से आसानी से जीत लिया. रोहित शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत वर्सेस नेपाल मैच की हाईलाइट एशिया कप 2023 (india vs nepal match highlights asia cup 2023). भारत व नेपाल के बीच खेला गया ये वनडे मैच भारत ने 10 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें