भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मैच कौन जीता 2023 | india vs australia ka 1st odi match kaun jita

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मैच कौन जीता 2023 (india vs Australia ka pehla one day match kaun jita 2023) :- इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है जहाँ भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है.

शुक्रवार 22 सितंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच मोहाली में खेला गया तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच कौन कौन जीता 2023 (ind vs aus 1st oneday match kon jeeta 2023)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मैच कौन जीता 2023 | india vs Australia ka pehla one day match kaun jita 2023

India vs australia ka pehla one day match kaun jita 2023

जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है. भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच खेले जाने है. इस वनडे सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने शानदार किया है. शुक्रवार को मोहाली में खेला गया पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से जीता.

विजेता - भारत (5 विकेट से)

भारतीय पारी की शुरुआत से ही ये मैच भारत के पक्ष में दिख रहा था और भारत ने इस मैच में 5 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली इसी के साथ भारत ने इस 3 मैचों वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. तो चलिए जानते है कैसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच का पूरा हाल-

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी

भारत वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिन्स थे व भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर - 276/10

India vs australia ka pehla one day match kaun jita 2023

भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी को बुलाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी ठीक ठाक रही. टीम ने पूरे 50 ओवर खेलकर 276 रन बनाए और ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया तरफ से सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने 53 गेंदों में 52 रन व विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने 45 गेंदों में 45 रन बनाए. इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 रन व मर्न्स लबुशने ने 39 रनों का योगदान दिया.

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए. इनके अलावा रविन्द्र जडेजा, अश्विन व बुमराह के खाते में एक-एक विकेट आया।

भारतीय टीम का स्कोर - 281/5

India vs australia ka pehla one day match kaun jita 2023

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 277 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज़ी शुभमन गिल व ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े. गायकवाड़ 71 रन तो शुभमन गिल 74 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर (3) व ईशान किशन (18) जल्दी पैवेलियन लौट गए लेकिन इनके बाद खेलने आयी केएल राहुल व सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने फिर से 80 रनों की साझेदारी निभाई. सूर्यकुमार कुमार 50 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय बल्लेबाज़ों के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 5 विकेट खोकर 48.3 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए एडम जाम्पा ने 2 विकेट लिये. इसके पैट कम्मिन्स व सीम एबोट के हाथ एक-एक सफलता लगी।


Ind vs aus 1st odi man of the match 2023

बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (mohammad shami). जिन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज़ों को आउट किया.

शमी ने 10 ओवरों में 5.1 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए. इस मैच में शमी ने पहले सालामी बल्लेबाज़ मिचेल मार्श व स्टीव स्मिथ को आउट किया इसके बाद मार्कस स्टोइनिस, शॉट व सीम एबोट को अपना शिकार बनाया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर रोकने में कामयाब रही. मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मैच कौन जीता 2023 (india vs Australia ka pehla one day match kaun jita 2023). भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ये पहला वनडे मैच भारत ने 5 विकेट से जीता।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें