भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (india vs Australia 3rd oneday match highlights 2023) :- वर्तमान समय में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी. भारत ने शुरुआत दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना रखी थी.
जबकि इस वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच बुधवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीत दर्ज कर अपनी साख बचा ली तो चलिये जानते है कैसी रही इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (ind vs aus 3rd odi match highlights 2023)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 | india vs Australia 3rd oneday match highlights 2023
जैसा कि गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है जहां भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. मोहाली में खेला गया पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से जीता था जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में भी भारत की 99 रनों से बड़ी जीत हुई थी.
जबकि आज बुधवार को राजकोट में खेले गए तीसरे व आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 66 रनों से जीत हासिल की और भारत द्वारा क्लीन स्वीप होने से बच गई हालांकि इसके बावजूद भी ये सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही. तो चलिए जानते है कैसी रही भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच की हाईलाइट-
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता व बल्लेबाज़ी चुनी
भारत वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंग्स थे व भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 7 विकेट पर 351 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन इस मैच में बेहद ही शानदार रहा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर व मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े इसके बाद मैदान पर आई स्टीव स्मिथ व मिचेल मार्श की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई.
इतनी शानदार शुरुआत के चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 96 रन व स्टीव स्मिथ ने 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इनके अलावा मर्न्स लबुशने ने 72 रन व डेविड वॉर्नर ने 56 रनों का योगदान दिया।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट व कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा 1-1 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा व मोहम्मद सिराज ने लिया।
भारतीय टीम 286 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही. सलामी जोड़ी वाशिंगटन सुंदर व रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद रोहित शर्मा व विराट कोहली ने भी दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े.
लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया 49.2 ओवरों में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 81 रन व विराट कोहली ने 56 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन व रविन्द्र जडेजा ने 35 रन बनाए लेकिन ये जीत के लिए काफी नही थे और भारत को इस मैच में 66 रनों से हार मिली।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट व जोस हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा पैट कमिंग्स व मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
Ind vs aus 3rd odi man of the match 2023
बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell). जिन्होंने इस मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.
मैक्सवेल ने इस मैच में 10 ओवरों में 40 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. मैक्सवेल ने इस मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. मैक्सवेल ने पहले सलामी बल्लेबाज वाशिंगटन सूंदर व रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा इसके बाद नंबर 3 के विराट कोहली व नम्बर 4 के श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया. ग्लेन मैक्सवेल के इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (india vs Australia 3rd oneday match highlights 2023). भारत ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें