होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर पिच रिपोर्ट 2023 (Holkar cricket stadium, indore pitch report in hindi 2023 - मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस वनडे सीरीज के अब तक 1 मैच खेला गया है जो भारत ने 5 विकेट से जीता था.
अब भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है होलकर स्टेडियम, इंदौर की पिच रिपोर्ट 2023 (holkar stadium, indore pitch report in hindi 2023)
होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर की पिच रिपोर्ट 2023 | holkar cricket stadium, indore pitch report in hindi
मोहाली में खेला गया भारत वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया है. अब इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इंदौर में मौजूद इस स्टेडियम की स्थापना साल 2006 में हुई थी व इस मैदान पर 30000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते है.
Start year - 2006
Capicity - 30,000
होलकर स्टेडियम, इंदौर पिच रिपोर्ट गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी
इस होलकर स्टेडियम की बात करें तो इंदौर की ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है. पिच में समान उछाल है व बाउंड्री भी छोटी है जिसके कारण बल्लेबाज़ों को शॉट खेलने में आसानी होती है. हालांकि शुरुआत के 10 ओवरों में तेज गेंदबाज थोड़ा परेशान कर सकते है.
तेज गेंदबाज़ों के लिए इस पिच पर अच्छा उछाल व स्विंग है. इस मैदान रन अब तक कुल 68 बल्लेबाज़ आउट हुए है जिसमें से 41 विकेट तेज गेंदबाज़ों ने लिये है जबकि स्पिन गेंदबाज 27 ही विकेट ले सके है.
इस मैदान पर सबसे सफल चेस करने वाली टीम भारत ही है. साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने एक वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 293/6 रन बनाए थे और भारत ने 294/5 रन बनाकर ये मैच जीत लिया था.
Highest score chased - 294/5 (india)
होलकर स्टेडियम, इंदौर वनडे रिकॉर्ड | holkar stadium odi record
इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम का घरेलू मैदान है बात की जाए इंदौर के इस पिच का वनडे रिकॉर्ड कैसा है तो अब तक इस मैदान पर मात्र 6 ही वनडे मैच खेले गए है. जिस दौरान 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 ही मैच जीत सकी है.
कुल वनडे मैच - 06
पहले बल्लेबाजी - 04 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 02 मैच जीते
Holkar cricket stadium, indore पर में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 320 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 267 रन रहा है. इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग रहे है।
पहली पारी औसत स्कोर - 320
दूसरी पारी औसत स्कोर - 267
होलकर स्टेडियम, इंदौर पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 418/5 (India)
इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही नाम है. भारत ने साल 2011 में वीरेन्द्र सहवाग (219) के दोहरे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ 418 रन ठोक डाले थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 265 रनों पर सिमट गई थी.
होलकर स्टेडियम, इंदौर पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 225/10 (south africa)
जबकि इस पिच पर एक वनडे पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम साउथ अफ्रीका है. साल 2015 में अफ्रीका टीम भारत के 247/9 रनों के जवाब में 225 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।
होलकर स्टेडियम, इंदौर पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
इंदौर की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग है. जिन्होंने इस मैदान पर 2 वनडे खेले है और 220 रन बनाए है. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.
होलकर स्टेडियम, इंदौर पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट भारत के एस श्रीसंत ने ही चटकाये है. श्रीसंत ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में 10 ओवरों में 55 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
होलकर स्टेडियम, इंदौर में कैसा रहेगा मौसम | holkar stadium weather report in hindi
भारत व ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा. इन दिनों भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है चलिये जानते है क्या मैच वाले दिन इंदौर में भी बारिश हो सकती है और इस मैच को प्रभावित कर सकती है.
तो आपको बता दे रविवार के इंदौर में बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है. मैदान पर बादल भी छाए रहेंगे. हालांकि ये सब एक अनुमान है. क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे बारिश इस मैच में अड़चन न डाले व उन्हें भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।
सारांश -
इस लेख के जरिये आपको होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर पिच रिपोर्ट 2023 (Holkar cricket stadium, indore pitch report in hindi 2023 की जानकारी दी गई. India vs australia 2nd odi मैच रविवार 24 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें