एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट 2023 (asia cup mein sabse jyada wicket 2023)- जैसा कि गौरतलब है हाल ही में एशिया कप 2023 खेला गया जिसकी मेजबानी पाकिस्तान व श्रीलंका ने की थी. इस टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच श्रीलंका में ही खेले गए. और इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी मेजबान टीम श्रीलंका ने जगह बनाई.
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर रविवार को भारत व श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया और इस मैच में भारत ने 10 विकेट से एक एकतरफा जीत हासिल की. आपको बता श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 50 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. चलिये इसी मौके पर एक नजर डालते है एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ (asia cup 2023 me sabse jyada wicket lene vale top-5 bowler) कौन रहे।
एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट | asia cup 2023 mein sabse jyada wicket
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत व श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया. श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों पर ऑल आउट हो गए. जिसके जवाब में ये मैच भारत ने बिना एक भी विकेट खोये हासिल कर लिया. चलिये जानते है इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिये.
1. माथिसा पथिरना (matheesha pathirana)
एशिया कप के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका टीम के गेंदबाज़ माथिसा पथिरना ने लिये है. पथिरना ने 6 मैचों मैचों की 6 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 6.61 की इकॉनमी व 24.23 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किये. जिस दौरान इनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट रहा.
2. मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj)
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे. सिराज ने इस पूरे सीजन 5 मैच खेले जिसकी 4 पारियों में 10 विकेट चटकाये.
इस दौरान इनके इकॉनमी रेट 4.63 व औसत 12.20 का रहा. इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मात्र 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे जो इनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
3. दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage)
इस सूची में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालगे है. जिन्होंने इस सीजन 6 मैचों की 6 पारियों में 4.24 की इकॉनमी व 17.20 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किये. जिस दौरान इनका एक मैच में सबसे बेहतर प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा।
4. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)
इस लिस्ट में अगले गेंदबाज़ पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी है जिन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 5.23 की इकॉनमी व 23.57 की औसत से 10 विकेट झटके. इनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट रहा है।
5. कुलदीप यादव (kuldeep yadav)
भारत के कुलदीप यादव एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ों में शामिल है. कुलदीप ने इस पूरे सीजन 5 मैच खेले जिसकी 4 पारियों में 3.61 व 11.55 की औसत से 9 विकेट हासिल किये है. इनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है।
एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिस्ट | asia cup 2023 me sabse wicket list
1. Matheesha Pathirana - 11 wickets
2. Mohammad siraj - 10 wickets
3. Dunith Wellalage - 10 wickets
4. Shaheen Afridi - 10 wickets
5. Kuldeep yadav - 9 wickets
सारांश -
ये थी एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट (asia cup 2023 me sabse jyada wicket) लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ जिसमें पहले स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ माथिसा पथिरना रहे. जिन्होंने इस सीजन 6 मैचों में 11 विकेट चटकाये. जबकि दूसरे स्थान पर भारत के मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें