यूएई वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | uae vs nz 2nd t20 match pitch report in hindi

यूएई वर्सेस न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (UAE vs NZ 2nd T20 Pitch Report in Hindi)- इन दिनों न्यूज़ीलैंड टीम यूएई के दौरे पर है. वर्तमान समय में न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज जारी है. पहला टी20 मैच गुरुवार 17 अगस्त को दुबई में खेला गया था जो न्यूज़ीलैंड ने 19 रनों से जीता.

Uae vs new zealand 2nd t20 match pitch report in hindi 2023

फिलहाल न्यूजीलैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे है अब यूएई बनाम न्यूजीलैंड (UAE vs NZ) के बीच दूसरा मुकाबला आज 19 जुलाई, शनिवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा तो चलिए जानते है कैसी है यूएई बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी (new Zealand vs UAE 2nd t20 match pitch report in hindi 2023).

यूएई वर्सेस न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | UAE vs NZ 2nd T20 Pitch Report in Hindi

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों यूएई व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार से शुरू हो चुकी है पहला टी20 न्यूज़ीलैंड ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है जबकि इस सीरीज का दूसरा मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शनिवार को खेला जायेगा. इस स्टेडियम की शुरुआत साल 2009 में हुई थी व इस मैदान पर 25000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते है.

Nz vs Uae 1st t20 match pitch report batting or bowling

UAE vs NZ 1st T20 Pitch Report in Hindi: अगर हम बात करें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट की तो इस पिच पर ज्यादातर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। लेकिन कभी-कभी स्पिन गेंदबाज इस पिच का अच्छा फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें ये पिच काफी हद तक मौसम पर भी निर्भर करती है. मैदान पर बारिश होने के कारण बल्लेबाज़ों को रन बनाने में दिक्कत होती है और गेंदबाज़ों को फायदा मिलता है.

न्यूज़ीलैंड बनाम यूएई का पहला टी20 मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे जिसके जवाब में यूएई की टीम 136 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड | Dubai international stadium t20 records

UAE vs NZ 1st T20 Pitch Report in Hindi: दुबई के इस स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक इस मैदान पर कुल 91 टी20 मैच खेले जा चुके है जिसमें से 44 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 47 मैच चेस करते हुए जीते गए है।

कुल मैच - 91
पहले बल्लेबाजी - 44 जीते
पहले गेंदबाज़ी - 47 जीते

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 138 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 116 रन रहा है।

पहली पारी औसत स्कोर - 138
दूसरी पारी औसत स्कोर - 116

Nz vs Uae 1st t20 match weather report

UAE vs NZ 1st T20 Pitch Report in Hindi: न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच ये मैच शनिवार 19 अगस्त को खेला जाना है चलिये जानते है मैच वाले दिन दुबई का मौसम कैसा रहने वाला है क्या बारिश इस मैच के दौरान अड़चन तो नही डालेगी?

तो आपको बता दे मैच वाले दिन दुबई का मौसम मैच के लिहाज से काफी सही है. शनिवार को दुबई का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहेगा व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है मैच वाले दिन बारिश होने की कोई संभावना नही है. उम्मीद है न्यूजीलैंड व यूएई के बीच खेला जाने वाला ये दूसरा टी20 मैच काफी रोमांचक हो सकता है।

यूएई वर्सेस न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा 2023 | UAE vs NZ 2nd t20 match kitne baje shuru hoga

न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच खेला जाने वाला टी20 सीरीज का ये दूसरा मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे होगा. जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।

न्यूजीलैंड वर्सेस यूएई टी20 रिकॉर्ड | nz vs uae head to head t20

न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच खेले गए टी20 मैचों की रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूज़ीलैंड व यूएई टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में पहली टी20 सीरीज खेल रहे है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कोई टी20 सीरीज या मैच नही खेला गया है. इस टी20 सीरीज का पहला मैच न्यूज़ीलैंड ने ही जीता है.

कुल मैच - 01
न्यूजीलैंड ने जीते - 01
यूएई ने जीते - 00

सारांश -
इस आर्टिकल में आपको यूएई वर्सेस न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (UAE vs NZ 2nd T20 Pitch Report in Hindi) की जानकारी दी गई है. न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें