भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs ire 1st t20 pitch report in hindi

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (india vs Ireland 1st t20 match pitch report in hindi 2023) - भारत का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो चुका है. भारत को टी20 सीरीज में हार मिली हालांकि टीम इंडिया टेस्ट व वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही.

India vs Ireland 1st t20 match pitch report in hindi 2023

अब भारतीय का अगला दौरा आयरलैंड होने वाला है जहां 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. भारत वर्सेज़ आयरलैंड का पहला टी20 मैच शुक्रवार 18 अगस्त को डबलिन के मालहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिए जानते है कैसी है इंडिया वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (ind vs ire pehla t20 match pitch report in hindi 2023).

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | india vs Ireland 1st t20 match pitch report in hindi 2023

जैसा कि गौरतलब है हाल ही में भारत व वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हुई जिसमें टीम इंडिया को 3-2 से हार मिली अब भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी. भारत व आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को मालहाइड क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा. 

डबलिन में मौजूद इस स्टेडियम की शुरुआत साल 1861 में हुई थी जबकि इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2015 में खेला गया था इस स्टेडियम पर 11500 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते है.

India vs Ireland 1st t20 match pitch batting or bowling

डबलिन के मालहाइड क्रिकेट स्टेडियम (Malahide (Malahide Cricket Club) की पिच की बात करें तो ये पिच गेंदबाज़ों के मुकाबले बल्लेबाज़ों को ज्यादा मदद करती है. पिच काफी सपाट है जिसके चलते बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान होता है व बल्लेबाज़ खुलकर शॉट्स खेल सकते है.

हालांकि जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता और गेंद पुरानी होने लगती है स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलना शुरू हो जाती है. इस मैदान पर आयरलैंड को भारत के स्पिन गेंदबाज़ों से बचकर रहना होगा . इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती है.

द विलेज मालहाइड क्रिकेट स्टेडियम, डबलिन टी20 रिकॉर्ड | The Village Malahide cricket stadium, Dublin t20 record

बात करें मालहाइड स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड कैसा है तो इस मैदान पर काफी घरेलू मैच खेले गए है इसके अलावा काफी इंटरनेशनल मैच भी खेले गए. इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो अब तक कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 8 मैच चेस करते हुए जीते गए है. इसके अलावा 2 मैच रद्द रहे है।

कुल टी20 मैच - 17
पहले बल्लेबाज़ी - 07 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 08 मैच जीते
बेनतीजा - 02

इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 137 रन रहा है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 120 रन है.

पहली पारी औसत - 137
दूसरी पारी औसत - 120

डबलिन क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 252/3 (Scotland)
इस मैदान पर एक टी20 पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड टीम के नाम है. साल 2019 में स्कॉटलैंड व नीदरलैंड्स के बीच खेले गए एक टी20 मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मुंसे ने नाबाद 127 रन व काइल कोटजर के 89 रनों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 252 रन ठोक डाले थे जिसके जवाब में नीदरलैंड्स 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी थी।

मालहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 70/10 (Irelands)
जबकि इस मैदान पर एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम आयरलैंड ही है. साल 2018 में भारत व आयरलैंड के बीच खेले गए एक टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे जिसके जवाब में आयरलैंड टीम 70 रनों पर सिमट गई थी।

द विलेज, डबलिन क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

मालहाइड स्टेडियम पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन की बात करें तो इस मैदान अभी तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन आयरलैंड के बल्लेबाज एंडी बल्बीरनै (Andy Balbirnie) ने बनाये है. Balbirnie ने इस मैदान पर 10 टी20 मैचों की 10 पारियों में 27.17 की औसत से 271 रन बनाए है जिसमें 2 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

द विलेज मालहाइड क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आयरलैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी केविन ओब्रायन (Kevin O'Brien) के नाम है. ओब्रायन ने इस मैदान पर 8 टी20 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 8.93 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए है।

द विलेज मालहाइड क्रिकेट स्टेडियम, डबलिन में कैसा रहेगा मौसम | the village malahide cricket stadium Dublin weather report

भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज 2023 का पहला मैच 18 अगस्त शुक्रवार को डबलिन में खेला जायेगा. तो चलिये जानते है मैच वाले दिन डबलिन का मौसम कैसा रहने वाला है क्या इस मैच में बारिश अड़चन डाल सकती है?

तो आपको बता दे 18 अगस्त शुक्रवार को डबलिन का मौसम कुछ अच्छे संकेत नही दे रहा है. मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक जा सकता है. मैच के दौरान बादल छाए रह सकते है व बारिश होने की संभावना भी 90 प्रतिशत बनी हुई है. अब क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि बारिश इस मैच में खलल न डाले व भारत व आयरलैंड के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच कितने बजे चालू है 2023 | india vs ireland 1st t20 kitne baje se chalu hai

भारत व आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला टी20 सीरीज का ये पहला मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 शुरू होगा. जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे से होगा।

भारत वर्सेस आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड टी20 | ind vs ire head to head t20

भारत व आयरलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच मात्र 5 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है और ये पांचों में भारत ने जीते है जबकि आयरलैंड भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है. Ind vs ire head to Head record में भारत का रिकॉर्ड आयरलैंड के खिलाफ काफी शानदार है।

कुल मैच - 05
भारत - 05
आयरलैंड - 00

सारांश -
इस लेख में आपको भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (india vs Ireland 1st t20 match pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई है. भारत बनाम आयरलैंड पहला टी20 मैच शुक्रवार 18 अगस्त को डबलिन के मालहाइड क्रिकेट क्लब में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें