भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | ind vs ire 1st t20 match mein kaun kaun khiladi khelega

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (india vs ireland 1st t20 match mein kaun kaun khiladi khelega) - वेस्टइंडीज दौरा समाप्त करने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड पहुँच चुकी है. भारत व आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी.

India vs Ireland 1st t20 match mein kaun kaun khiladi khelega 2023

भारत व आयरलैंड के बीच इस सीरीज का पहला व महत्त्वपूर्ण मैच आज 18 अगस्त को डबलिन में खेला जाना है तो चलिये जानते है कैसी होगी भारत बनाम आयरलैंड पहला टी20 मैच की प्लेइंग 11 (india vs Ireland 3rd t20 match playing 11).

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | india vs ireland 1st t20 match mein kaun kaun khiladi khelega 2023

जैसा कि गौरतलब है हाल ही में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में हार मिली. पहले 2 टी20 मैच वेस्टइंडीज ने जीते थे इसके बाद भारत ने शानदार वापसी की ओर तीसरा व चौथा मैच जीत लिया. जबकि दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच फ्लोरिडा में खेला गया और इस मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली.

अब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच खेलने वाली है पहला मैच आज शुक्रवार को डबलिन के द विलेज ग्राउंड में होगा. ये मैच दोनों ही टीम जीतकर सीरीज की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी. इस मैच में दोनों ही टीमें मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरने वाली है. तो चलिए जानते है कैसी होगी भारत-आयरलैंड पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11-

भारत वर्सेज़ आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड टी20 | ind vs ire head to head in t20

भारत व आयरलैंड के बीच खेले गए अब तक के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 05 मैच खेले गए जिसमें से ये सभी मैच भारत ने जीते जबकि आयरलैंड भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश में है. Ind vs ire head to head record के अनुसार भारतीय टीम आयरलैंड पर काफी भारी दिख रही है.

कुल मैच - 05
भारत - 05
आयरलैंड - 00

भारत के रिंकू सिंह कर सकते है डेब्यू

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम कई युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है. इस सीरीज में भारत की एक अलग ही टीम भेजी गई है, क्योंकि मुख्य टीम एशिया कप की तैयारी कर रही है, जो 30 अगस्त से शुरू होने वाला है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह डेब्यू कर सकते हैं. साथ ही टीम में लंबे वक्त बाद शिवम दुबे की भी वापसी हो सकती है।

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11 | india team playing 11

भारत प्लेइंग 11 - रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

आयरलैंड टीम संभावित प्लेइंग 11 | Ireland team playing 11

आयरलैंड प्लेइंग 11 - एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी और बेंजामिन व्हाइट.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने हारी टी20 सीरीज

जैसा कि गौरतलब आयरलैंड से पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करके आयी और भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से हार मिली थी. पहले 2 टी20 मैच वेस्टइंडीज ने जीते थे इसके बाद तीसरा व चौथा मैच भारत ने जीता. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच फ्लोरिडा में खेला गया जो वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत लिया था. हालाकिं इस दौरे में टेस्ट व वनडे सीरीज भारत ने जीती थी.

सारांश -
आज शुक्रवार 18 अगस्त को भारत vs आयरलैंड टी20 सीरीज 2023 का पहला मैच डबलिन के द विलेज मालहाइड क्रिकेट स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (ind vs ire 1st t20 mein kaun kaun khiladi khelega) की जानकारी दी गई है|
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें