भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | ind vs ire 1st t20 match highlights

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs ireland 1st t20 match highlights 2023) :- भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा समाप्त करके आयरलैंड दौरे पर पहुँच चुकी है. वर्तमान समय मे भारत व आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है.

India vs Ireland 1st t20 match ki highlights 2023

भारत व आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को डबलिन में खेला गया जो टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत लिया तो चलिये जानते है कैसी रही भारत बनाम आयरलैंड पहला टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (ind vs ire pehla t20 match highlights 2023)

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | india vs ireland 1st t20 match highlights 2023

जैसा कि गौरतलब है हाल ही में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.

इस टी20 सीरीज पहला मैच आज 18 अगस्त शुक्रवार को डबलिन के द विलेज मालहाइड स्टेडियम में खेला गया और ये मैच भारत ने 2 रनों से जीत दिया आपको बता दे ये मैच बारिश के कारण पूरा नही हो सका जिसके बाद भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत दी गई. चकिए जानते है कैसी रही भारत-आयरलैंड पहला टी20 मैच की हाईलाइट -

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस टी20 मैच में आयरलैंड टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग व भारतीय टीम के कप्तान के जसप्रीत बुमराह थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस भारत टीम ने जीता जिसके बाद भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

आयरलैंड ने बनाये 7 विकेट पर 139 रन

India vs Ireland 1st t20 match ki highlights 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा. आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. आयरलैंड ने पहले ही ओवर में 2 विकेट खो दिए. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और आयरलैंड ने मात्र 59 रनों पर 6 विकेट गवां दिए.

इसके बाद आयरलैंड की पारी को बैरी मैक्कार्थी ने संभाला और 33 गेंदों नाबाद 51 रनों की जबरदस्त पारी खेली. मैक्कार्थी के अलावा कर्टिस कैम्पर ने 33 गए दोनों में 39 रनों का योगदान दिया जिसकी बदौलत आयरलैंड 139 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी।

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई व प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा एक विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया।

भारत की 2 रनों से जीत हुई

India vs Ireland 1st t20 match ki highlights 2023

आयरलैंड ने भारत के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा कर रही टीम इंडिया ने 6.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए. इसके बाद मैच में बारिश होने लगी और बारिश बंद न होने की वजह से मैच दोबारा शुरू नही हो सका.

डकवर्थ लुइस के नियम के तहत भारत को इस मैच में 2 रनों से जीत दे दी गई. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल ने 23 गेंदों में 24 रन व ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाये.

इस मैच में आयरलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए भारत के दोनों विकेट क्रेग योंग ने लिये।

Ind vs Ire 1st t20 man of the match 2023

बात करें भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारत के कप्तान गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah). जिन्होंने इस मैच में 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये।

बुमराह ने अपने व मैच के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एंड्रू बलबीरनी को 4 रनों आउट किया इसके बाद इसी ओवर की पांचवी गेंद पर लोर्कान टकर को 0 पर आउट कर पैवेलियन भेजा और आयरलैंड को अच्छी शुरुआत करने से रोक दिया . जसप्रीत बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs ireland 1st t20 match highlights 2023). भारत व आयरलैंड पहला टी20 मैच भारत ने 2 रनों से जीत लिया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें