भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (ind vs wi 3rd oneday match highlights 2023) :- हाल ही में भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. पहला वनडे मैच भारत ने जीता जबकि दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज की जीत हुई और सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई.
01 अगस्त मंगलवार को भारत वर्सेस वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया जो भारत ने जीत लिया तो चलिये जानते है कैसी रही भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (india vs west indies teesra odi match highlights 2023)
भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 | ind vs wi 3rd oneday match highlights 2023
जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज में है. जहां पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जो भारत ने 1-0 से जीती थी. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी. पहला वनडे मैच भारत ने 5 विकेट से जीता था जबकि दूसरा वनडे वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कर ली थी.
इस वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच मंगलवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने ये वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है. तो चलिये जानते है कैसी रही भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट-
वेस्टइंडीज की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी
इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शाई हॉप व भारतीय टीम के कप्तान के हार्दिक पांड्या थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस वेस्टइंडीज टीम ने जीता जिसके बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
भारत ने बनाये 5 विकेट पर 351 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बेहद शानदार रही. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन ठोक डाले. सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन व शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े व टीम को मजबूत शुरुआत दी.
जहां एक ओर किशन ने 64 गेंदों में 77 रन बनाए तो दूसरी ओर शुभमन ने 92 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. इनके अलावा आखिरी ओवरों तक कप्तान पांड्या 52 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन ठोककर गए. संजू सैमसन ने भी 51 रनों की उपयोगी पारी खेली.
वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिये. इनके अलावा अलजरी जोसेफ, यानिक केरिया व गुडाकेश मोटी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
वेस्टइंडीज टीम 151 रनों पर सिमटी
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 352 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा जिसके दवाब में वेस्टइंडीज पर साफ देखने को मिला. शुरुआत से भारतीय गेंदबाज़ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर हावी दिखे. वेस्टइंडीज की विकेट लगातार गिरती रही जिसके चलते पूरी वेस्टइंडीज टीम मात्र 151 रनों पर सिमट गई.
सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग बिना रनों का खाता खोले ही आउट हो गए जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज़ काइल मायर्स 4 रन बनाकर चलते बने. नंबर पर आए अथनाज़ ने 32 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. गुडाकेश मोटी ने 34 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए जिसके कारण वेस्टइंडीज 151 रनों पर पहुँच सकी और इस तरह वेस्टइंडीज को भारत के हाथों 200 रनों से बड़ी हार मिली।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट व मुकेश कुमार ने 3 विकेट चटकाये. इनके अलावा 2 विकेट कुलदीप यादव व 1 विकेट जयदेव उनादकट ने लिया।
Ind vs wi 3rd oneday man of the match 2023
बात करें भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे व निर्णायक वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (shubhman gill). जिन्होंने इस मैच में 92 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली.
शुभमन ने अपनी इस पारी में 11 चौके जमाये. शुभमन ने ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी निभाई व टीम को बेहद ही शानदार शुरुआत दी. शुभमन गिल के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (ind vs wi 3rd oneday match highlights 2023). भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा वनडे भारत ने 200 से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें