दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | dubai international stadium pitch report in hindi

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) : वर्तमान समय में न्यूज़ीलैंड टीम यूएई के दौरे पर है जहां न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच 3 मैचों टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच गुरूवार को खेला गया था जो न्यूज़ीलैंड ने 19 रनों से जीत लिया है.

Dubai international cricket stadium pitch report in hindi 2023

अब न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा चलिये इसी मौके पर जानते है कैसी है दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट इन हिंदी (Dubai international stadium pitch report in hindi 2023).

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

जैसा कि गौरतलब है न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच गुरुवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है जिसका दूसरा मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. दुबई के इस स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान की स्थापना साल 2009 में हुई थी. इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25000 है।

Start Year - 2009
Capacity - 25000

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट बेटिंग या बोलिंग

अगर हम बात करें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट की तो इस पिच पर ज्यादातर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। लेकिन कभी-कभी स्पिन गेंदबाज इस पिच का अच्छा फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें ये पिच काफी हद तक मौसम पर भी निर्भर करती है.

अगर इस मैदान पर कुछ देर पहले बारिश हो जाए या फिर मैच के बीच में बारिश होने लगे तो पिच पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। पिच गीली होने की वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत आती है और गेंदबाज़ों का फायदा मिलता है।

यूएई बनाम न्यूज़ीलैंड पहला टी20 मैच इसी मैदान पर खेला गया था जो न्यूजीलैंड ने 19 रनों से जीता. न्यूनतम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155/6 रन बनाए थे जिसके जवाब में यूएई की टीम 136 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड | Dubai international stadium t20 records

दुबई के इस स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक इस मैदान पर कुल 91 टी20 मैच खेले जा चुके है जिसमें से 44 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 47 मैच चेस करते हुए जीते गए है।

कुल मैच - 91
पहले बल्लेबाजी - 44 जीते
पहले गेंदबाज़ी - 47 जीते

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 138 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 116 रन रहा है।

पहली पारी औसत स्कोर - 138
दूसरी पारी औसत स्कोर - 116

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 212/2 (India)
इस मैदान पर एक टी20 पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है. साल 2022 में भारत व अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए एक टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 122 रन व केएल राहुल के 62 रनों की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन ठोक डाले थे जिसके जवाब में अफगानिस्तान 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी थी।

दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 55/10 (West Indies)
जबकि इस मैदान पर एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम वेस्टइंडीज है. साल 2021 में वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के बीच खेले गए एक टी20 मैच में वेस्टइंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों पर सिमट गई थी और इंग्लैंड ने ये मैच 6 विकेट से आसानी से जीत लिया था।

दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

दुबई स्टेडियम पर टी20 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन की बात करें तो इस मैदान अभी तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने बनाये है. बाबर ने इस मैदान पर 13 टी20 मैचों की 13 पारियों में 45.17 की औसत से 505 रन बनाए है जिसमें 5 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के ही तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (sohail Tanvir) के नाम है. तनवीर ने इस मैदान पर 15 टी20 मैचों की 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.08 की इकॉनमी से 22 विकेट चटकाए है।

दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मौसम की जानकारी | dubai international stadium weather report

न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार 19 अगस्त को भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाना है चलिये जानते है मैच वाले दिन दुबई का मौसम कैसा रहने वाला है क्या बारिश इस मैच के दौरान अड़चन तो नही डालेगी?

तो आपको बता दे मैच वाले दिन दुबई का मौसम मैच के लिहाज से काफी सही है. शनिवार को दुबई का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहेगा व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है मैच वाले दिन बारिश होने की कोई संभावना नही है. उम्मीद है दर्शकों को न्यूजीलैंड व यूएई बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।

सारांश -
इस आर्टिकल में आपको दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) की जानकारी दी गई है. इसी मैदान पर न्यूज़ीलैंड व यूएई के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार को खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें