भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच मे टॉस कौन जीता 2023 (ind vs wi 3rd oneday match me toss kaun jita ipl 2023) - वर्तमान समय में भारत व वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके 2 मैच खेले जा चुके है. दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है और फिलहाल सीरीज बराबरी पर है.
जबकि भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा व आखिरी वनडे मैच मंगलवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच का टॉस हो चुका है तो चलिये जानते है भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच का टॉस कौन जीता 2023 (india vs west indies teesra odi match toss kon jeeta ipl 2023).
भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच मे टॉस कौन जीता 2023 | ind vs wi 3rd oneday match me toss kaun jita ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है आज मंगलवार (01 अगस्त) को भारत व वेस्टइंडीज के बीच तीसरा व निर्णायक वनडे मैच त्रिनिडाड में खेला जाना है. अभी तक खेले गए 2 वनडे मैचों के बाद सीरीज 1-1 बराबरी पर है. इस मैच में भारतीय टीम के कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शाई हॉप होंगे.
अभी फ़िलहाल india vs west indies 3rd odi मैच का टॉस नही हुआ है जैसे ही इस मैच का टॉस होगा आपको इसकी जानकारी दे दी जायेगी.
Ind vs wi 3rd odi match toss - अभी मैच का टॉस नही हुआ है।
भारत-वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मैच कब स्टार्ट होगा 2023 | ind vs wi 3rd odi match kab start hoga 2023
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे से शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 6.30 बजे हो चुका है।
Ind vs wi 3rd odi Pitch report hindi today 2023
त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम (Brian Lara (Brian Lara stadium) की बात करें ये पिच काफी धीमा है और बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किल हो सकती है. पिच की आउटफील्ड भी काफी धीमी है. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज काफी कारगर साबित हो सकते है. सीरीज के पिछले दोनों मैच बारबाडोस में खेले गए थे वो भी बल्लेबाज़ी के लिए काफी खराब थी.
इस मैदानों पर स्पिन गेंदबाज़ों को खेलना काफी मुश्किल होता है इस सीरीज अभी तक स्पिनरों का बोलबाला रहा है. भारत के कुलदीप यादव व रविन्द्र जडेजा इस सीरीज में काफी अच्छे रहे है. तीसरे वनडे में त्रिनिडाड की ये पिच भी स्पिन गेंदबाज़ों के पक्ष में रह सकती है।
आपको बता दे 01 अगस्त शनिवार को त्रिनिडाड का मौसम कुछ अच्छे संकेत नही दे रहा है. मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है. मैच वाले दिन मैदान पर बादल छाए रहेंगे व बारिश होने की संभावना भी 50 प्रतिशत है. पिछले मैच में भी बारबाडोस ऐसी ही परिस्थिति थी लेकिन मैच पूरा हुआ. उम्मीद है इस मैच में भी बारिश खलल न डाले व भारत वेस्टइंडीज के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।
भारत वर्सेज वेस्टइंडीज वनडे रिकॉर्ड | ind vs wi head to head in hindi
वनडे में भारतीय टीम vs वेस्टइंडीज टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रही है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी वनडे मैच भी खेल चुकी है.
भारत व वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 141 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 71 मैच टीम इंडिया ने जीते है जबकि वेस्टइंडीज 64 मैच जीत सकी है. Ind vs wi head to head record के अनुसार भारतीय टीम का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी अच्छा रहा है।
कुल वनडे मैच - 141
भारत ने जीते - 71
वेस्टइंडीज ने जीते - 64
भारत वर्सेस वेस्टइंडीज का वनडे मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | ind vs wi ka odi match kis channel par a raha hai
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023 के live broadcasting and streaming के अधिकार डी डी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत-वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट (DD sports) चैनल पर देख सकते है. और यदि आप ये मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आप फैनकोड (Fancode) व जीओ सिनेमा (Jio Cinema) पर देख सकते है।
टीवी के डीडी स्पोर्ट चैनल पर तो आप ये मैच फ्री में देख सकते है इसके अलावा जिओ यूजर भी ये मैच जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते है जबकि आपको ये मैच देखने के लिए Fancode ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
TV - DD Sports
Online - Fancode app, Jio Cinema
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच मे टॉस कौन जीता 2023 (ind vs wi 3rd oneday match me toss kaun jita ipl 2023). India vs west indies 3rd oneday match का टॉस अभी नही हुआ है जैसे ही टॉस होता हैं इसकी जानकारी आपको दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें