भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | ind vs wi 2nd test match pitch report in hindi

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (West Indies vs india 2nd test pitch report in hindi 2023) - मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. भारत व वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. जिसका पहला मैच खेला भी जा चुका है.

India vs west indies 2nd test match pitch report in hindi 2023

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डॉमिनिका में खेला गया था जो टीम इंडिया ने एक पारी व 141 रनों से जीता था जबकि इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई गुरुवार से वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में खेला जाना है तो चलिए जानते है कैसी है भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs wi 2nd test match pitch report in hindi 2023).

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | West Indies vs india 2nd test pitch report in hindi 2023)

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत व वेस्टइंडीज के बीच वेस्टइंडीज में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. डॉमिनिका में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है और 1-0 से सीरीज में बढ़त बना रखी है. जबकि इस सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच गुरुवार 20 जुलाई से 25 जुलाई तक त्रिनिदाद में खेला जाना है. 

इस स्टेडियम की शुरुआत साल 1896 में हुई थी जबकि इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के बीच साल 1930 में खेला गया था. इस मैदान पर 25000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते है।

त्रिनिदाद के कवींस पार्क ओवल क्रिकेट स्टेडियम (Queen's park oval cricket stadium) की बात करें इस मैदान पर बल्लेबाज़ों को बोलबाला रहता है लेकिन पिछले कुछ सालों में इस पिच ने स्पिन गेंदबाज़ों को भी काफी मदद की है. जो भारत के लिए काफी अच्छे संकेत है.

भारत की स्पिन गेंदबाज़ों काफी शानदार है जैसा कि पिछले मैच में भी देखने को मिला था. पहले टेस्ट में भारत के रवि अश्विन व रविन्द्र जडेजा ने वेस्टइंडीज बल्लेबाजों पर जमकर केहर बरपाया था. इस मैच में भी गेंदबाज़ी का ज्यादातर दारोमदार स्पिन गेंदबाज़ों पर होगा।

कवींस पार्क ओवल स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड | Queen's park oval stadium test record

जैसा कि गौरतलब है वेस्टइंडीज का ये कवींस पार्क ओवल क्रिकेट इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण स्टेडियम है जहाँ कही ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेले गए है. बात करें इस स्टेडियम का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है तो इस मैदान पर अब तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले जा चुके है. जिसमें से 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 18 मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा इस मैदान पर 23 मैच ड्रा रहे है।

कुल टेस्ट मैच - 61
पहले बल्लेबाज़ी - 20 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 18 मैच जीते
ड्रा मैच - 23 मैच

इस मैदान पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत 302 रन, दूसरी पारी का 314 रन, तीसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत 262 रन व चौथी पारी का औसत स्कोर 168 रन है।

पहली पारी औसत - 302
दूसरी पारी औसत - 314
तीसरी पारी औसत - 262
चौथी पारी औसत - 168

कवींस पार्क ओवल क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 681/8 d (West Indies)
इस पिच पर एक टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज टीम के ही नाम है. साल 1954 में वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहली ही पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 681 रन ठोक डाले था और पारी घोषित कर दी थी. हालाकिं इंग्लैंड ये मैच ड्रा कराने में कामयाब रही थी।

कवींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 46/10 (England)
जबकि इस मैदान पर एक टेस्ट पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम इंग्लैंड है. साल 1994 में इंग्लैंड व वेस्टइंडीज कर बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 252 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 328 रन बनाये. जबकि तीसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 269 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम मात्र 46 रनों पर सिमट गई।

त्रिनिदाद क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

टेस्ट के इतिहास में Queen's park oval cricket stadium में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम के पूर्व बल्लेबाज़ रोहन भोलालाल कन्हाई (Rohan Bholalall Kanhai) है जिन्होंने इस मैदान पर कुल 16 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 31 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43.73 की औसत से 1212 रन बनाए है. कन्हाई ने इस मैदान पर 4 शतक व 4 ही अर्धशतक जड़े है।

कवींस पार्क ओवल क्रिकेट ग्राउंड, त्रिनिदाद पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

जबकि इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के ही पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोज (Curtly Ambrose) ने चटकाये है. एम्ब्रोज ने त्रिनिदाद के इस मैदान पर कुल 12 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 24 पारियों में 1.90 इकॉनमी से 66 विकेट चटकाये है. इस दौरान इनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 6 विकेट रहा है. एम्ब्रोज ने इस पिच पर एक पारी में 6 बार 5 विकेट चटकाये है।

कवींस पार्क ओवल क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में कैसा रहेगा मौसम | Qween's park oval cricket ground Trinidad weather report

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार 20 जुलाई से त्रिनिदाद स्टेडियम में शुरू होना है जो भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से होगा. बात करें मैच वाले दिन वेस्टइंडीज का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है ?

तो आपको बता दे ये मैच 20 जुलाई से शुरू होना और मैच वाले दिन व अगले 5 दिनों तक त्रिनिदाद मैदान पर मौसम अच्छा नही रहने वाला है मैच के पहले दिन बादल छाए रहेंगे व बारिस होने की भी संभावना है मैच के दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री तक जा सकता है अगले 4 दिन भी बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है. वैसे ये संभावनाएं है क्रिकेट दर्शक उम्मीद करेंगे इस मैच में बारिश खेल खराब न करे।

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे चालू है 2023 | india vs west indies 2nd test match kitne baje chalu hai

भारत व वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेला जाने वाले दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा व देर रात तक चलने वाला है।

वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट रिकॉर्ड | Ind vs WI head to head in test

बात की जाए टेस्ट में भारत बनाम वेस्टइंडीज का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है तो अभी तक इन दोनों के बीच कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से 30 मैच वेस्टइंडीज टीम ने जीते है जबकि भारतीय टीम 23 ही मैच जीत सकी. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 46 मैच ड्रा रहे है. Ind vs WI head to head record के अनुसार वेस्टइंडीज टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा रहा है।

कुल टेस्ट मैच - 99
वेस्टइंडीज ने जीते - 30
इंडिया ने जीते - 23
ड्रा मैच - 46

सारांश -
इस लेख में आपको भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (West Indies vs india 2nd test pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई है. भारत व वेस्टइंडीज के बीच दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के कवींस पार्क में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें