भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (india vs west indies 2nd test mein kaun kaun khiladi khelega) - इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां वेस्टइंडीज व भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जा चुका है.
डॉमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली थी जबकि अब इस सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच आज 20 जुलाई से त्रिनिदाद के कवींस पार्क ओवल में खेला जाएगा चलिये जानते है कैसी होगी भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 (india vs west indies 2nd test match playing 11).
भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | india vs west indies 2nd test mein kaun kaun khiladi khelega
जैसा कि गौरतलब है मौजूदा समय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच डॉमिनिका में खेला जा चुका है जो टीम इंडिया ने एक पारी व 141 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जहां एक ओर टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज के लिए ये मैच करो या मरो का होने वाला है. इस मैच में दोनों ही टीमों मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरने वाले है.
भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड टेस्ट | ind vs wi head to head in test
बात की जाए टेस्ट में भारत बनाम वेस्टइंडीज का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है तो अभी तक इन दोनों के बीच कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से 30 मैच वेस्टइंडीज टीम ने जीते है जबकि भारतीय टीम 23 ही मैच जीत सकी. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 46 मैच ड्रा रहे है. Ind vs WI head to head record के अनुसार वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ मजबूत दिख रही है।
कुल टेस्ट मैच - 99
वेस्टइंडीज ने जीते - 30
इंडिया ने जीते - 23
ड्रा मैच - 46
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड | west indies vs india test series record
पिछले कई सालों से टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. पिछले 21 सालों से वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नही जीत सकी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 15 मैच जीते व 9 मैच ड्रा रहे है. साल 2016 के बाद से दोनों टीमों के बीच ये चौथी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज है जिसमें 7-7 मैच भारत ने ही जीते है. इस जीत के साथ टीम अपना 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी।
भारतीय टीम प्लेइंग 11 | india team playing 11
भारतः रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन, आर अश्विन, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज टीम प्लेइंग 11 | west indies team playing 11
वेस्टइंडीजः क्रैग ब्रैथवेट, तेगनरायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज, जर्मन ब्लैकवुड, जोशुआ डे सिल्वा, जेसन होल्डर, जोमेल वोरीकेन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रियल।
पिछले मैच में भारत की हुई थी बड़ी जीत
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज पहला मैच डॉमिनिका में खेला गया जिसमें भारत की बड़ी जीत हुई थी. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे जवाब में भारत ने 421/5 d बनाकर पारी घोसित कर दी थी जबकि वेस्टइंडीज दूसरी पारी में मात्र 130 रनों पर सिमट गई थी. और भारत ने इस मैच में एक पारी व 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।
सारांश -
आज गुरुवार 20 जुलाई से भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2023 का दूसरा मैच त्रिनिदाद के क़वीन पार्क ओवल क्रिकेट स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (india vs west indies 2nd test match mein kon kon khiladi khelega) की जानकारी दी गई है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें