भारत वर्सेस वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच कब है 2023 | ind vs wi 2nd odi match kab hai

भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच कब है 2023 (india vs west indies 2nd odi match kab hai) - इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां दोनों टीमो के बीच 2 मैचों टेस्ट सीरीज खेली गई थी जो टीम इंडिया ने 1-0 से जीत ली. पहला मैच भारत ने एक पारी व 141 रनों से जीता जबकि दूसरा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रा हो गया.

अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे से सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच खेला जा चुका है जो भारत ने जीता अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जायेगा जानते है भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच कब है 2023 (india vs west indies duara one day match kab hai).

भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच कब है 2023 | india vs west indies 2nd odi match kab hai

India vs west indies 2nd odi match kab hai 2023

जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने पहले की जीत ली है जबकि गुरुवार को खेला वनडे सीरीज का पहला मैच भी इंडिया ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है.

बात करें अब भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच कब है तो दूसरा वनडे शनिवार 29 जुलाई को खेला जायेगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है जहां एक ओर भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो दूसरी ओर सीरीज में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा।

भारत-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे किस स्टेडियम में होगा 2023

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच बारबाडोस (barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington oval) ग्राउंड पर खेला गया था अब दूसरा वनडे मैच भी इसी मैदान पर खेला जायेगा.

इंडिया-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच कितने बजे स्टार्ट होगा 2023

भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला ये दूसरा वनडे मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे से शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस आधे घण्टे पहले यानी 6.30 होगा।

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच किस चैनल पर आयेगा 2023

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023 के ब्राडकास्टिंग अधिकार दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स के पास है. आप ये मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते है ये चैनल फ्री डिश पर उपलब्ध है.

और यदि आपको के मैच ऑनलाइन मोबाइल पर देखना है तो जिओ सिनेमा व फेनकोड एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

TV - DD Sports
Online - Jio Cinema, Fancode

भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे | ind vs wi head to head in odi

भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अब तक के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 140 मैच खेले गए जिसमें से भारत ने 71 मैच जीते है जबकि वेस्टइंडीज 63 मैच जीतने में कामयाब रही है. इनके अलावा 4 मैच बेनतीजा व 2 मैच टाइ रहे है. Ind vs wi head to head record के अनुसार भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर काफी भारी दिख रही है.

कुल मैच - 140
भारत - 71
वेस्टइंडीज - 63
बेनतीजा - 04
टाइ - 02

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम वनडे 2023 | india team squad for weet indies tour 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम वनडे 2023 | west indies team against india odi 2023

शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच कब है 2023 (india vs west indies 2nd odi match kab hai 2023). Ind vs wi 2nd odi match 29 जुलाई शनिवार को बारबाडोस में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें