भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2023 | india vs west indies 1st test match kitne baje se hai

भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2023 (India vs West Indies 1st test match kitne baje se hai 2023) - एक लंबे समय के बाद भारतीय टीम मैदान में उतरने के लिए तैयार है भारत ने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें इंडिया को हार मिली थी.

India vs west indies 1st test match kitne baje se hai 2023

अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुँच चुकी है जहां भारत व वेस्टइंडीज के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज यानी बुधवार से होगी पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जायेगा तो चलिये जानते है भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच कितने बजे चालू होगा 2023 (india vs west indies ka 1st test match kitne baje chalu hoga 2022)

वेस्टइंडीज बनाम भारत पहला टेस्ट मैच किस स्टेडियम में होगा 2023

भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में 2 मैच होंगे और दोनों ही मैच वेस्टइंडीज में होने है भारत बनाम वेस्टइंडीज ये पहला मैच डोमिनिका के विंडसॉर पार्क (windsor park, dominica) में खेला जायेगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2023

जैसा कि गौरतलब है मौजूदा समय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट सीरीज होनी है जिसकी शुरुआत आज यानी 12 जुलाई बुधवार से होगी. बात करें आज दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा तो ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा।

India vs West Indies 1st test match live streaming channel in india 2023

भारत बनाम वेस्ट टेस्ट सीरीज 2023 की live broadcasting and streaming के अधिकार डी डी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत-वेस्टइंडीज का ये टेस्ट मैच टीवी पर डी डी स्पोर्ट्स (DD sports) चैनल पर देख सकते है. और यदि आप ये मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आप जिओ सिनेमा एप (Jio Cinema app) व फैनकोड (Fancode) पर देख सकते है।

डी डी स्पोर्ट्स एक सरकारी चैनल है जो फ्री डिश पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा यदि आप जिओ यूजर है तो आप ये मैच जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते है जबकि फैनकॉड एप पर देखने के लिए आपको कुछ राशि देनी होगी।

TV - DD Sports
Online - Jio cinema, Fancode

भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज टेस्ट रिकॉर्ड | india vs west indies head to head in test

बात की जाए टेस्ट में भारत बनाम वेस्टइंडीज का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है तो अभी तक इन दोनों के बीच कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से 30 मैच वेस्टइंडीज टीम ने जीते है जबकि भारतीय टीम 22 ही मैच जीत सकी. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 46 मैच ड्रा रहे है. Ind vs WI head to head record के अनुसार वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ मजबूत दिख रही है।

कुल टेस्ट मैच - 98
वेस्टइंडीज ने जीते - 30
इंडिया ने जीते - 22
ड्रा मैच - 46

Conclusion -
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2023 (India vs West Indies 1st test match kitne baje se hai 2023). Ind vs WI 1st test match भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें