भारत वर्सेस वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच की हाईलाइट 2023 | ind vs wi 1st test match highlights

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच की हाईलाइट 2023 (ind vs wi 1st test match highlights 2023) :- इन दिनों टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां वेस्टइंडीज व भारत के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

India vs west indies 1st test match highlights 2023

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डॉमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया जो तीसरे ही दिन यानी 15 जुलाई शनिवार को समाप्त हो गया जिसमें टीम इंडिया की एक पारी व 141 रनों से बड़ी जीत हुई तो चलिये जानते है कैसी रही भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच की हाईलाइट 2023 (india vs west indies pehla test match highlights 2023)

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच की हाईलाइट 2023 | Ind vs WI 1st test match highlights 2023

जैसा कि गौरतलब है टेस्ट चैंपियनशिप 2023 समाप्त होने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुँच चुकी है जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डॉमिनिका में 12 जुलाई बुधवार से शुरू हुआ.

और मैच के तीसरे ही दिन इस मैच का परिमाण सामने आ गया टीम इंडिया ने इस मैच में एक पारी व 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. तो चलिये जानते है कैसा रहा भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच का पूरा हाल-

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी

इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट व भारतीय टीम के कप्तान के रोहित शर्मा थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस वेस्टइंडीज टीम ने जीता जिसके बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

वेस्टइंडीज पहली पारी में 150 रनों पर सिमटी
India vs west indies 1st test match highlights 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही. वेस्टइंडीज की विकेट निरंतर गिरती रही व पूरी टीम पहली पारी में मात्र 150 रनों पर सिमट गई.

वेस्टइंडीज की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन एलिक अथनाज़ ने 47 रन बनाए. इनके अलावा क्रेग ब्रेथवेट ने 20 रन व जेसन होल्डर ने 18 रन बनाए.

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए रवि अश्विन ने 5 विकेट चटकाये इनके अलावा 3 विकेट रविन्द्र जडेजा व एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया।

भारत ने 421/5 d रन बनाकर पारी घोषित की
India vs west indies 1st test match highlights 2023

पहली पारी में वेस्टइंडीज के 150 रनों के जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा व यशश्वी जायसवाल ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई.

जहां एक ओर रोहित शर्मा 103 रनों की शानदार पारी खेलकर गए तो दूसरी ओर जैसवाल भी शानदार 171 रन जड़कर गए. इसके बाद नंबर 4 पर आए विराट कोहली ने भी 76 रन ठोके. भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केमर रोच, अलजरी जोसेफ, कॉर्नवाल व अथनाज़ ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।

वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में 130 रनों पर ढेर
India vs west indies 1st test match highlights 2023

भारत द्वारा दी गई 271 रनों की बढ़त का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में पहली पारी से भी बदतर रही और दूसरी पारी में पूरी वेस्टइंडीज टीम मात्र 130 रनों पर ही ढेर हो गई. वेस्टइंडीज टीम भारत द्वारा दी गई 271 रनों की बढ़त को भी समाप्त नही कर सकी और इस मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी व 141 रनों से बड़ी हार मिली.

वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन एरिक अथनाज़ ने 28 रन बनाए. इनके अलावा जेसन होल्डर ने नाबाद 20 रन व वोरीकेन 18 रन बनाये.

भारत की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए रवि अश्विन ने 7 विकेट अपने नाम किये. इनके अलावा 2 विकेट रविन्द्र जडेजा व एक विकेट सिराज ने लिया।

India vs west indies 1st test man of the match 2023

बात करें भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारत के अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज यशश्वी जैसवाल (Yashasvi jaiswal). जिन्होंने इस मैच में 171 रनों की जबरदस्त पारी खेली.

जैसवाल ने अपनी इस पारी में 16 चोके व 1 छक्का जड़ा. जैसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े व टीम को बेहद ही शानदार शुरुआत दी. यशश्वी जैसवाल के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत वर्सेस वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच की हाईलाइट 2023 (ind vs wi 1st test match highlights 2023) कैसी रही. वेस्टइंडीज बनाम भारत पहले टेस्ट मैच में भारत की एक पारी व 141 रनों से जीत हुई।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें