इंडिया ए वर्सेस पाकिस्तान ए का फाइनल मैच कौन जीता 2023 | ind a vs pak a final match kaun jita

इंडिया ए वर्सेस पाकिस्तान ए का फाइनल मैच कौन जीता 2023 (india a vs pakistan a ka final match kaun jita 2023) - इन दिनों श्रीलंका में पुरुष इमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. जिसका फाइनल मैच 23 जुलाई रविवार को खेला गया.

इस साल फाइनल मैच भारत ए (india A) व पाकिस्तान ए (Pakistan A) के बीच कॉलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया तो चलिए जानते है इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच कौन जीता 2023 (emerging asia cup final match kaun jita 2023)

इंडिया ए वर्सेस पाकिस्तान ए का फाइनल मैच कौन जीता 2023 | india a vs pakistan a ka final match kaun jita 2023

India a vs pakistan a ka final match kaun jita 2023

जैसा कि गौरतलब है श्रीलंका में जारी emerging asia cup 2023 का फाइनल मैच रविवार को इंडिया ए व पाकिस्तान ए टीम के बीच कोलंबो में खेला गया और इस मैच में पाकिस्तान ने 128 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.

आपको बता इससे पहला खेला गया एशिया कप भी पाकिस्तान टीम ने ही जीता था और साल भी पाकिस्तान A टीम अपना खिताब बचाने में कामयाब रही. चलिये जानते है खेला रहा इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए फाइनल मैच का पूरा हाल-

भारत A ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी

इस मैच में पाकिस्तान ए में कप्तान मोहम्मद हैरिस व भारतीय टीम के कमान यश धुल के हाथों में थी. जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद कप्तान यश ने पहले गेंदबाज़ी चुन पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।

पाकिस्तान A का स्कोर - 352/8

India a vs pakistan a ka final match kaun jita 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ों को प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब व साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों की सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े. जहां एक और सेम अयूब ने 51 गेंदों में 59 रन बनाए तो दूसरी ओर फरहान भी 62 गेंदों 65 रनों की शानदार पारी खेलकर.

इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए तैयब ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इनके अलावा यूसुफ व मुसबीर खान ने 35-35 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 352 रन ठोक डाले.

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए राजवर्धन हंगर्गाकर व रयान पराग ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा मानव सुथार, निशांत सिंधु व हर्षित राणा ने एक-एक विकेट लिया।

इंडिया A टीम का स्कोर - 224/10

India a vs pakistan a ka final match kaun jita 2023

पाकिस्तान द्वारा दिये गए 353 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत टीम रही. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन व अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई. और टीम मजबूत शुरुआत दी. हालांकि इस जोड़ी के टूटने के बाद भारतीय टीम के विकेट निरंतर गिरते रहे.

एक अच्छी साझेदारी न मिलने के कारण भारतीय टीम पाकिस्तान के 353 रनों के जवाब में मात्र 224 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने इस मैच में 128 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ी अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों में 61 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान यश धुल ने 39 गेंदों में 41 रन व साई सुदर्शन ने 28 गेंदों में 29 रन बनाये.

पाकिस्तान A की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सुफियान मुकीम ने 3 विकेट चटकाये. इनके अलावा मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम व अरशद इकबाल ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

India a vs pakistan a final man of the match

बात करें emerging asia cup 2023 final मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला तो इस मैच के हीरो रहे पाकिस्तान के तैयब ताहिर (Tayyab Tahir) जिन्होंने मुश्किल समय में पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त पारी खेली.

ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमे 12 चोके व 04 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. ताहिर की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम भारत के सामने 352 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही. तैयब ताहिर के इस शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के द्वारा आपको पता चल गया होगा कि इंडिया ए वर्सेस पाकिस्तान ए का फाइनल मैच कौन जीता 2023 (india a vs pakistan a ka final match kaun jita 2023). इस फाइनल मैच में पाकिस्तान ने 128 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।




Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें