भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (India vs west indies 3rd odi match kis channel par aayega 2023) - भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज टेस्ट सीरीज समय होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. भारत-वेस्टइंडीज एक एक मैच जीत चुकी है फिलहाल सीरीज 1-1 बराबरी पर है.
अब भारत व वेस्टइंडीज के बीच तीसरा व निर्णायक वनडे मैच आज मंगलवार 01 अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला जाना है तो चलिये जानते है भारत और वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आयेगा 2023 (ind vs wi Teesra one day match kis channel per aaega 2023).
भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | India vs west indies 3rd odi match kis channel par aayega 2023
जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां भारत व वेस्टइंडीज के बीच पहला 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. पहला टेस्ट मैच भारत ने एक पारी व 141 रनों से जीता जबकि दूसरा मैच ड्रा रहा. फिलहाल दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है जो एक एक बराबरी पर है. वनडे सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच मंगलवार को होना है.
बात करें इंडिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो Ind vs WI ODI Series 2023 live broadcast के अधिकार डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत में भारत-वेस्टइंडीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर देख सकते है. ये चैनल टीवी की फ्री डिस पर उपलब्ध है.
यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आप जिओ सिनेमा एप पर देख सकते है और जिओ यूजर तो ये मैच फ्री में देख सकते है. इसके अलावा ये मैच फेनकोड (Fancode) ऐप पर भी आयेगा लेकिन इसके लिए आपको इस ऐप का सब्क्रिप्शन लेना होगा.
DD sports - on TV
Fancode App, Jio Cinema- mobile
भारत-वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मैच कहाँ होगा 2023
West indies vs india तीसरा वनडे मैच त्रिनिदाद (Trinidad) के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम (brian lara stadium) में खेला जाएगा।
इंडिया vs वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मैच कितने बजे स्टार्ट होगा 2023
India vs west indies 3rd odi match भारतीय समय अनुसार रात को 7.00 बजे से स्टार्ट होगा. जबकि इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे होगा.
भारत वर्सेस वेस्टइंडीज वनडे रिकॉर्ड | ind vs wi head to head record odi
भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अब तक के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 141 मैच खेले गए जिसमें से भारत ने 71 मैच जीते है जबकि वेस्टइंडीज 64 मैच जीतने में कामयाब रही है. इनके अलावा 4 मैच बेनतीजा व 2 मैच टाइ रहे है।
कुल मैच - 141
भारत - 71
वेस्टइंडीज - 64
बेनतीजा - 04
टाइ - 02
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (India vs west indies 3rd odi match kis channel par aayega 2023). ये मैच आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स व ऑनलाइन जिओ सिनेमा, फेनकोड एप पर देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें