भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs wi 2nd odi match pitch report in hindi) - मौजूदा समय में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहाँ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत ने पहले ही जीत ली है जबकि गुरुवार को खेला गया पहला वनडे मैच भी भारत ने 5 विकेट से जीत लिया.
अब भारत व वेस्टइंडीज बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज शनिवार 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिए जानते है कैसी है भारत-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (india vs West indies 2nd odi match pitch report in hindi 2023).
भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs wi 2nd odi match pitch report in hindi
जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में है जहां टेस्ट सीरीज भारत ने 1-0 से जीत ली है हालांकि दूसरा टेस्ट बारिस के कारण ड्रा हो गया जबकि इस मैच में भारतीय टीम जीत की कगार पर था. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज खेली जा रही ही जिसका पहला मैच भारत ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है जबकि दूसरा वनडे मैच आज 29 जुलाई शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में होगा. बारबाडोस के इस स्टेडियम की स्थापना साल 1871 में हुई थी व इस मैदान पर दर्शकों के बैठने की क्षमता 28000 है.
Kensington oval, barbados pitch batting or bowling
बारबाडोस के आर केंसिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम (kensington (kensington stadium) की बात करें ये पिच बल्लेबाज़ व गेंदबाज़ दोनों के लिए है मददगार है. हालांकि पिच काफी धीमी है जिसके कारण बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी मसक्कत करनी पड़ती है इसके अलावा आउटफील्ड भी काफी स्लो व बॉउंड्री बड़ी है. स्लो पिच के चलते इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज काफी कारगर रहते है.
जैसा कि पिछले मैच में भी देखा गया भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था. वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 114 रनों पर सिमट गई थी जबकि भारत को ये लक्ष्य हासिल करने में अपने 5 विकेट गवाने पड़े. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट व 3 विकेट जडेजा ने लिए थे यानी 7 विकेट केवल स्पिनरों ने झटके थे।
केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस वनडे रिकॉर्ड | Kensington oval, barbados stadium ODI record
बात करें बारबाडोस स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड कैसा है तो अब तक इस मैदान पर कई वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है और उन रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक इस मैदान पर कुल 50 वनडे मैच खेले जा चुके है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते है जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 26 मैच जीती है.
कुल वनडे मैच - 50
पहले बल्लेबाज़ी - 22 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 26 मैच जीते
इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 299 रन रहा है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 192 रन है.
पहली पारी औसत - 228
दूसरी पारी औसत - 191
केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन, बारबाडोस पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 364/4 (England)
इस पिच पर एक वनडे पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है. साल 2019 में वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के बीच खेले गए एक वनडे में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 360 रन ठोक डाले थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 364 रन बनाकर ये मैच जीत लिया था।
केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 91/10 (Irelands)
जबकि इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम आयरलैंड है. साल 2007 में आयरलैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक वनडे मैच में आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों पर सिमट गई थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 92 रन बनाकर ये मैच जीत लिया था।
बारबाडोस क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
वनडे क्रिकेट के इतिहास में kensington cricket stadium पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) है जिन्होंने इस मैदान पर कुल 13 वनडे मैच खेले है जिसकी 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.73 की औसत से 688 रन बनाए है. गेल ने इस मैदान पर 2 शतक व 4 अर्धशतक जड़े है।
केंसिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट भी वेस्टइंडीज के अलजरी जोसेफ ने ली है. जोसेफ ने बारबाडोस के इस मैदान पर 09 वनडे मैच खेले है जिसकी 09 पारियों में 4.86 इकॉनमी से 23 विकेट चटकाये है. इस दौरान इनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट रहा है.
केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में कैसा रहेगा मौसम | barbados cricket stadium weather report
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023 का दूसरा मैच आज 29 जुलाई शनिवार को बारबाडोस में खेला जायेगा. बात करें मैच वाले दिन वेस्टइंडीज का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है ?
तो आपको बता दे 27 जुलाई शनिवार को बारबाडोस का मौसम कुछ अच्छे संकेत नही दे रहा है. मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. मैच वाले दिन मैदान पर बादल छाए रहेंगे व बारिश होने की संभावना भी 50 प्रतिशत है. क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे बारिश भारत वेस्टइंडीज का ये मैच खराब न करें व उन्हें एक रोमांचक मैच देखने को मिले।
भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच कितने बजे चालू है 2023 | india-west indies 2nd odi match kitne baje chalu hai
भारत व वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका दूसरा वनडे मैच भारतीय समय अनुसार आज शनिवार रात 7.00 बजे से शुरू होगा।
इंडिया वर्सेज़ वेस्टइंडीज हेड टू हेड वनडे | Ind vs wi head to head in odi
भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अब तक के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 140 मैच खेले गए जिसमें से भारत ने 71 मैच जीते है जबकि वेस्टइंडीज 63 मैच जीतने में कामयाब रही है. इनके अलावा 4 मैच बेनतीजा व 2 मैच टाइ रहे है।
कुल मैच - 140
भारत - 71
वेस्टइंडीज - 63
बेनतीजा - 04
टाइ - 02
सारांश -
इस लेख में आपको भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs wi 2nd odi match pitch report in hindi की जानकारी दी गई है. भारत व वेस्टइंडीज के बीच इसी मैदान शनिवार 29 जुलाई को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें