ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, तरौबा त्रिनिडाड पिच रिपोर्ट 2023 | Brian lara cricket stadium, tarouba, Trinidad pitch report in hindi

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम तरौबा त्रिनिडाड पिच रिपोर्ट 2023 (brian lara cricket stadium, tarouba Trinidad pitch report in hindi 2023) - वर्तमान समय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां हाल ही में भारत व वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जो भारत ने 2-1 से जीत ली.

Brian lara cricket stadium, tarouba, Trinidad pitch report in hindi 2023

अब भारत व वेस्टइंडीज बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी जिसका पहला मुकाबला गुरुवार 03 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादेमी स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिए जानते है कैसी है भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (india vs west indies pehla t20 match pitch report in hindi 2023).

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम तरौबा त्रिनिडाड पिच रिपोर्ट 2023 | brian lara cricket stadium, tarouba Trinidad pitch report in hindi 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत के वेस्टइंडीज दौरे में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टेस्ट सीरीज जीत ली है अब दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जायेगी. भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच आज 03 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम. त्रिनिडाड में स्थित ये स्टेडियम काफी नया है जिसे वनडे विश्व कप 2007 को नजर में रखते हुए बनाया गया था. इस स्टेडियम की शुरुआत साल 2007 में हुई व इस मैदान पर 15000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच लुत्फ ले सकते है.

Start Year - 2007
Capacity - 15000

Brian lara cricket stadium tarouba, Trinidad pitch batting or bowling

त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम (Brian Lara (Brian Lara stadium) की बात करें तो पिच काफी धीमा है लेकिन इसके बावजूद भी पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है. इसके अलावा इस पिच पर तेज गेंदबाज़ी गेंदबाज़ काफी कारगर रहते है. यहां तेज गेंदबाज़ों को अच्छी व उछाल मिलता है जो काफी मददगार साबित होता है।

भारत व वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन ठोक डाले थे. जिसके जवाब के वेस्टइंडीज टीम 151 रनों पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से दूसरी पारी में शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट व मुकेश कुमार ने 3 विकेट चटकाये थे यानी 7 विकेट तेज गेंदबाज़ों ने लिए थे।

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम, त्रिनिदाद टी20 रिकॉर्ड | Brian lara cricket stadium t20 record

बात करें ब्रायन लारा स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड कैसा है तो तो ये मैदान काफी नया है इस पिच पर मात्र 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेला गया है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीता था. इसके अलावा 3 महिला टी20 मैच भी खेले गये है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मैच व बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते है.

कुल वनडे मैच - 4
पहले बल्लेबाज़ी - 01 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 03 मैच जीते

इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 145 रन रहा है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 129 रन है.

पहली पारी औसत - 145
दूसरी पारी औसत - 129

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, तरौबा पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 190/6 (India)
जैसा कि गौरतलब है इस मैदान पर एक भी वनडे मैच खेला गया है मात्र 1 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है. साल 2022 में भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे.

ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 122/8 (West Indies)
इस स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 190 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 122/8 रन ही बना सकी थी।

त्रिनिदाद क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

ब्रायन लारा स्टेडियम पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन की बात करें तो इस मैदान अभी तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन भारत के रोहित शर्मा के नाम है. भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारत के रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए थे जिसमें 7 चोके व 2 छक्के शामिल थे।

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादेमी पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

साल 2022 में भारत व वेस्टइंडीज के बीच इस मैदान पर खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारत के अर्शदीप सिंह, रवि आश्विन व रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाये थे।

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादेमी, त्रिनिडाड में कैसा रहेगा मौसम | brian lara cricket stadium weather report

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023 का पहला मैच आज 03 अगस्त गुरुवार को तरौबा में खेला जायेगा. बात करें मैच वाले दिन त्रिनिडाड का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में अड़चन डाल सकती है ?

तो आपको बता दे 03 अगस्त गुरुवार को त्रिनिडाड का मौसम कुछ अच्छे संकेत नही दे रहा है. मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. मैच वाले दिन मैदान पर बादल छाए रहने की उम्मीद है व बारिश होने की संभावना भी 50 प्रतिशत बनी हुई है. भारत वेस्टइंडीज लास्ट वनडे मैच भी इसी मैदान पर हुआ था जब ऐसी ही परिस्थिति थी लेकिन मैच पूरा हुआ. उम्मीद है इस मैच में भी बारिश खलल न डाले व भारत वेस्टइंडीज के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

सारांश -
इस लेख में आपको ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम तरौबा त्रिनिडाड पिच रिपोर्ट 2023 (brian lara cricket stadium, tarouba Trinidad pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई है. भारत व वेस्टइंडीज के बीच इसी मैदान पर गुरुवार 03 अगस्त को पहला टी20 मैच खेला जाना है।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें