लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन पिच रिपोर्ट एशेज सीरीज 2023 (Lord's Cricket stadium, London pitch report in hindi Ashes series 2023) - इन दिनों इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसे एशेज सीरीज कहा जाता है ये दोनों टीमों के बीच हर साल खेली जाती है व बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज मानी जाती है.
इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जून से एजबेस्टन में खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार 28 जून से लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जाएगा तो चलिए जानते है कैसी है लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन की पिच रिपोर्ट 2023 (lords cricket ground, london pitch report in hindi 2023).
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन पिच रिपोर्ट एशेज सीरीज 2023 | Lord's Cricket stadium, London pitch report in hindi Ashes series 2023
जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता व सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है जबकि अब दूसरा टेस्ट मैच आज 28 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. इस स्टेडियम की स्थापना साल 1814 में हुई थी व इस मैदान पर 30000 एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते है.
Start Year - 1814
Capacity - 30,000
लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम (Lord'S cricket stadium) की बात करें तो ये एक संतुलित पिच है जो बल्लेबाज़ व गेंदबाज़ों दोनों को ही मदद देती है. शुरुआत में बल्लेबाज़ को नजरें जमानी होती है उसके बाद इस पिच पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है.
पिच पर घास की एक परत है जिसके चलते शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है घास कम होने लगती है और धीमी व कम उछाल देने लगती है जिसके कारण गेंदबाज़ी के लिए स्पिन गेंदबाज़ों को उतारा जाता है.
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन टेस्ट रिकॉर्ड | Lord's Cricket stadium, London test record
जैसा कि गौरतलब है इंग्लैंड का ये लॉर्ड्स ग्राउंड क्रिकेट इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण स्टेडियम है जो कई इतिहास मैचों का गवाह बना है. बात करें इस स्टेडियम का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है तो इस मैदान पर अब तक कुल 144 टेस्ट मैच खेले जा चुके है. जिसमें से 51 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 42 मैचों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा इस मैदान पर 51 मैच ड्रा रहे है।
कुल टेस्ट मैच - 144
पहले बल्लेबाज़ी - 51 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 42 मैच जीते
ड्रा - 51 मैच
इस मैदान पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत 308 रन, दूसरी पारी का 299 रन, तीसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत 257 रन व चौथी पारी का औसत स्कोर 154 रन है।
पहली पारी औसत - 308
दूसरी पारी औसत - 299
तीसरी पारी औसत - 257
चौथी पारी औसत - 154
लंदन क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 729/6 d (Aus)
इस पिच पर एक टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम है. साल 1930 में ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड पहली पारी में 425 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 729 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 38/10 (IRE)
जबकि इस मैदान पर एक टेस्ट पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम आयरलैंड है. साल 2019 में इंग्लैंड व आयरलैंड कर बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड पहली पारी में 85 रनों पर सिमट गई थी जिसके जवाब में आयरलैंड ने 207 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए. आयरलैंड को जीत के लिए 181 रनों की दरकार थी जिसके जवाब में पूरी आयरलैंड टीम मात्र 38 रनों पर ढेर हो गई।
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
टेस्ट के इतिहास में lords cricket stadium में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम गूच (Graham Gooch) है जिन्होंने इस मैदान पर कुल 21 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 39 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 53.73 की औसत से 2015 रन बनाए है. गूच ने इस मैदान पर 6 शतक व 5 अर्धशतक जड़े है।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने चटकाये है. एंडरसन ने लॉर्ड्स के इस मैदान पर कुल 27 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 52 पारियों में 2.71 इकॉनमी से 117 विकेट चटकाये है. इस दौरान इनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट रहा है. एंडरसन ने इस पिच पर एक पारी में 7 बार 5 विकेट चटकाये है।
लॉर्ड्स लंदन क्रिकेट स्टेडियम में कैसा रहेगा मौसम | Lord's cricket stadium London weather report
एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में बुधवार से शुरू होना है जो भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा. बात करें मैच वाले दिन लंदन का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है ?
तो आपको बता दे ये मैच 28 जून से शुरू होना और मैच वाले दिन व अगले 5 दिनों तक लॉर्ड्स मैदान पर अच्छा नही रहने वाला है मैच के पहले दिन बादल छाए रहेंगे व बारिस होने की भी संभावना है मैच के दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम 22 डिग्री तक जा सकता है अगले 4 दिन भी बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है. वैसे ये संभावनाएं है क्रिकेट दर्शक उम्मीद करेंगे इस मैच में बारिश खेल खराब न करे।
सारांश -
इस लेख में आपको लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन पिच रिपोर्ट एशेज सीरीज 2023 (Lord's Cricket stadium, London pitch report in hindi Ashes series 2023) की जानकारी दी गई है. ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच इसी लॉर्ड्स के मैदान पर 28 जून से 02 जुलाई तक खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें