ऑस्ट्रेलिया वर्सेस भारत फाइनल मैच कौन जीता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (Aus vs Ind final match kaun jeeta wtc 2023) :- इन दिनों टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021-23 खेली जा रही थी 2 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद भारत व ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच बुधवार 07 जून से इंग्लैंड द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जो 11 जून को समाप्त हो गया तो चलिये जानते है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच कौन जीता 2023 (india vs australia final match kaun jita wtc 2023)
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस भारत फाइनल मैच कौन जीता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 | Aus vs Ind final match kaun jeeta wtc 2023
जैसा कि गौरतलब है साल 2021 से दुनिया का टेस्ट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेली जा रही थी जिसका फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला गया.
इंग्लैंड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की 209 रनों से बड़ी जीत हुई आपको बता दे भारत इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दोनों ही बार भारत को फाइनल में हार मिली है. भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ हारा था जबकि मौजूद सीजन यानी 2021-23 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बड़ी हार मिली है तो चलिये जानते है कैसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का पूरा हाल-
भारत की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंग्स व भारतीय टीम के कप्तान के रोहित शर्मा थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस भारत टीम ने जीता जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी - 469/10
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नही रही ऑस्ट्रेलिया ने 76 रनों पर ही टॉप-3 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए. इसके बाद स्टीव स्मिथ व ट्रविश हेड ने चौथे विकेट के लिए 185 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम 469 का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में ट्रविश हेड 168 रनों की व स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इनके अलावा एलेक्स केरी ने 48 रन व डेविड वॉर्नर ने 42 रनों का योगदान दिया.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाये इनके अलावा मोहम्मद शमी व शार्दूल ठाकुर ने 2-2 व रविन्द्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया।
भारत की पहली पारी - 296/10
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 469 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बेहद खराब रही. शुरुआत से ही भारत की विकटें निरंतर गिरती रही. भारतीय टीम ने मात्र 71 रनों पर ही अपने टॉप-4 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिया. हालाकिं इसके बाद अजिंक्य रहाणे व रविन्द्र जडेजा के बीच पांचवे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई.
अजिंक्य रहाणे के 89 रन व रविन्द्र जडेजा के 48 रनों की बदौलत भारतीय पहली पारी में 296 रन बना सकी व ऑल आउट हो गई. इनके अलावा शार्दूल ठाकुर ने भी 51 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान पैट कम्मिंग्स ने 3 विकेट चटकाये. इनके अलावा मिचेल स्टार्क, सकॉट बोलैंड व केमरॉन ग्रीन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी - 270/8d
पहली पारी से 173 रनों की बढ़त लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 270 रन बनाए व पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दुसरी पारी में एलेक्स केरी ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा मिचेल स्टार्क व मर्न्स लबुशने ने भी 41-41 रनों का योगदान दिया।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाये. इनके अलावा उमेश यादव व मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया।
भारत की दूसरी पारी - 234/10
दूसरी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही टीम इंडिया आखिरी दिन मात्र 234 रनों पर ही सिमट गई. और इस फाइनल मैच में भारत की 209 रनों से बड़ी हार मिली.
दूसरी पारी में भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 46 रन व कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए नाथन लियोन 4 विकेट व सकॉट बोलैंड ने 3 विकेट चटकाए. इनके अलावा मिचेल स्टार्क 2 विकेट व पैट कमिंग्स ने 1 विकेट लिया।
India vs australia final man of the match WTC 2023
बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो ईद फाइनल मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया टीम कर ट्रविश हेड (Travis head). जिन्होंने इस मैच में मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 76 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे जिसके बाद ट्रविश हेड आये व चौथे विकेट के लिए स्मिथ के साथ 185 रन जोड़े. पहली पारी में हेड ने 168 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर पायी. हालांकि दूसरी पारी में हेड 18 रन ही बना सके. ट्रैविस हेड के इस शानदार प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे ऑस्ट्रेलिया वर्सेस भारत फाइनल मैच कौन जीता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (Aus vs Ind final match kaun jeeta wtc 2023).वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ऑस्ट्रेलिया टीम ने 209 रनों से जीत लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें